भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का सफल समापन
डबवाली, 21 सितंबर
भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय, कॉलोनी रोड, में आयोजित दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह आयोजन 20 और 21 सितंबर को सांस्कृतिक कमेटी द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग के दिशा-निर्देश में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता के पहले दिन सांस्कृतिक गतिविधियों में भाषण, गायन, कविता पाठ, नृत्य, मोनो एक्टिंग और मिमिक्री का आयोजन किया गया। दूसरे दिन साहित्यिक गतिविधियों में वीडियोग्राफी, पेंटिंग, फोटोग्राफी, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन और ऑन-द-स्पॉट फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने छात्राओं से अपनी रुचियों और प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के आयोजनों में नियमित रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी और पंजाबी लोकगीतों पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीतों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य प्रतियोगिता में रेखा ने प्रथम स्थान और हर्षदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीत प्रतियोगिता में शीनम प्रथम और हर्षदीप द्वितीय स्थान पर रहीं। कविता गायन में अनु ने प्रथम, शीनम ने द्वितीय और अनीता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में अनु ने प्रथम, सुनंदा ने द्वितीय और सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी का संचालन श्रीमती सिमता सेतिया और श्रीमती ममता गर्ग के निर्देशन में हुआ, जिसमें भारती, कविता और मनदीप कौर की टीम ने प्रथम स्थान, जबकि रामजोत, कोमल और शैली की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में रजनीत कौर प्रथम स्थान पर रहीं। फोटोग्राफी में कुलवीर ने प्रथम, अनामिका ने द्वितीय और भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया। वीडियोग्राफी में नेहा ने प्रथम, कल्पना ने द्वितीय और मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में हर्शदीप प्रथम और शैफी द्वितीय स्थान पर रहीं।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. कमलेश यादव, डॉ. सुमन छाबड़ा, श्रीमती सिमता सेतिया, डॉ. अंजू बाला, श्रीमती सरोज बाला और श्रीमती ममता गर्ग ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे, जिसमें श्री संजीव गर्ग, श्रीमती संतोष गुप्ता और श्रीमती अनुषा सचदेवा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment