हरियाणा निर्माता चौधरी देवीलाल जी के जन्मदिन मौके पर दिग्विजय सिंह चौटाला गांव चौटाला पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी

चौधरी देवीलाल के पड़पोते दिग्विजय सिंह का वादा हमेशा जननायक के रस्ते पर चलूंगा

जंग ए आज़ादी आन्दोलन चौधरी देवीलाल ने अपनी ज़मीनें गरीबों में बांटकर प्रेरणास्त्रोत बने और एक नई अलख जगाई

डबवाली 25 सितंबर
हरियाणा निर्माता जननायक चौधरी देवीलाल जी को कौन नहीं जानता, आज भी लोगों के दिलों में उनका प्यार बरकरार है। हरियाणा और देश की राजनीती में अपनी सेवा भावना से लोगों के दिलों राज करने वाले चौधरी देवीलाल जयंती पर जजपा+आसपा (कांशीराम) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली विधानसभा के चौटाला गांव में अपने पड़दादा की प्रतिमा पर माथा टेका व पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चौधरी देवीलाल जी की प्रेरणाओं को जिंदगी में अपनाने का संदेश बड़ी संख्या में उन्हें नमन करने पहुंचे सभी लोगों और कार्यकर्ताओं को दिया।
दिग्विजय ने चौधरी देवीलाल की जयंती पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद् किया और कहा कि देवीलाल एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 14 साल की उम्र में चौटाला गाँव की गलियों से देश की जंग ए आज़ादी में कदम रख संघर्ष शुरू किया। जब महज़ 14 साल की उम्र में अंग्रेज शासकों ने उन्हें लाहौर की जेल में रखा उस समय उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा शहीद ए आज़म भगत सिंह के साथ उनकी शिनाख्ती परेड हुई थी। उन्होंने कहा की उनका इतिहास बहुत गौरवमई है जब आज़ादी के संघर्ष शुरू हुआ उन्होंने जेल मेंन ही देश के लिए तिरंगा फेहराने का काम किया। उन्होंने कहा की जंग ए आज़ादी के आन्दोलन में उन्होंने अपनी ज़मीनें गरीबों में बांटकर सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने और एक नई अलख जगाई। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल आज भी लोगों की रूह में बसते हैं।
वहीं इस मौके पर जेजीपी की नीतियों से प्रभावित होकर चौटाला गांव के ओमप्रकाश घुरिया, मनीराम घुरिया, नंदलाल घुरिया, बंसीलाल घुरिया, रोताश घुरिया ने इनेलो पार्टी छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थामा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई