श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की श्रेणी में प्रो. नरसी राम बिश्नोई का नाम शामिल होने पर बिश्नोई सभा डबवाली ने बधाई दी,प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बिश्नोई समाज को गौरवान्वित किया: इंद्रजीत बिश्नोई

डबवाली-बिश्नोई सभा डबवाली के प्रधान कुलदीप जादूदा व पूरी कार्यकारिणी ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को लगातार पांचवीं बार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा जारी विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि प्रो. नरसी राम बिश्नोई की इस उपलब्धि ने न केवल गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के साथ-साथ बिश्नोई समाज को भी गौरवान्वित किया है। वहीं, वीरवार को बिश्नोई धर्मशाला में पहुंचे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट सोम प्रकाश सीगड ने भी प्रो नरसी राम को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
इस संबंध में इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि प्रो. नरसी राम बिश्नोई डबवाली क्षेत्र के गांव जंडवाला बिश्नोईयां के रहने वाले हैं। उन्होंने डबवाली के सरकारी स्कूल में मैट्रिक तक पढाई की, उन्हें परिवार से अच्छे संस्कार मिले व उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण की जिससे गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के कुलपति के उच्च पद पर पहुंचे। अब वर्ष 2020 से लगातार श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की श्रेणी में उनका नाम शामिल होने से विश्व भर में बिश्नोई समाज का नाम रोशन हुआ है। इससे डबवाली में स्थित राजकीय स्कूल का भी नाम रोशन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सिंगल ईयर और कंप्लीट करियर दोनों श्रेणियों में स्थान प्राप्त हुआ है, जो उनके दीर्घकालिक अनुसंधान और अद्वितीय वैज्ञानिक योगदान को दर्शाता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई