शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह के जन्म दिवस पर शहीदी चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह के जन्म दिवस पर शहीदी चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
डबवाली
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा महान देश भक्त शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग के सानिध्य में शहीदी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर शहीदी चौक में स्थापित शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हमें सदैव देश के शहीदों को याद करते हुए उन द्वारा गुलाम भारत को आजाद करवाने के लिए चलाए गए स्वतंत्रता आंदोलन एवं उन द्वारा दी गई कुर्बानियों पर लिखी पुस्तकों का अध्ययन कर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन काल में समय-समय पर राष्ट्र एवं समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि डबवाली के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक डा. इंद्रचंद्र शास्त्री, न्यायमूर्ति एसएन अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे जेएस खुशदिल द्वारा शहीदों के जीवन पर अनेकों पुस्तकें लिखकर डबवाली का नाम रोशन किया है क्योंकि इन द्वारा लिखी गई पुस्तकों से हमें स्वतंत्रता आंदोलन एवं उसमें शामिल देश भक्तों, शहीदों की जीवन गाथाएं पढ़ने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने परिवार एवं बच्चों को भी ऐसी पुस्तकों की जानकारी देनी चाहिए जिससे वह सही मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन में उन्नति के साथ-साथ राष्ट्रहित की सेवा करने के लिए अग्रसर हों। ऐसी पुस्तकों का अध्ययन करने वाले बच्चे कभी भी किसी गलत रास्ते पर नहीं चलते जैसा कि आज के समय में नशा एवं अन्य बुहत सी बुराइयां युवा पीढ़ी को अपनी पकड़ में लेकर उनके जीवन को बर्बाद कर रही हैं। सभा के समापन पर राष्ट्रीय गान उपरांत लड्डू वितरित किए गए। संस्था के सचिव पंकज गोयल ने बताया कि इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल, कृष्ण गर्ग बीकेओ, सुधीर बांसल, प्रो. विजय गर्ग, भीमसेन गर्ग, डबवाली रेजिडेंशियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि संतोष शर्मा, रिटायर्ड दूरभाष अधिकारी प्यारे लाल सेठी, रिटायर्ड एसडीओ दूरभाष राकेश बांसल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष बलजिंद्र बांसल, सिंगला परिवार डबवाली फाउंडेशन के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला बीकेओ, लाजपत राय वधवा, युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी, समाजसेवी राकेश जिंदल, सोमनाथ गर्ग, सुरेश जिंदल पटवारी, पवन गर्ग भीटीवाला, अग्रवाल सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष नसीब गार्गी, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखवंत सिंह चीमा, रतन लाल बांडी, रामगोपाल मित्तल, डा. प्रेम गोयल, विजय गर्ग पटवारी, यशपाल गर्ग, दविंद्र मित्तल, विक्की सिंगला, विनोद सिंगला पप्पू, अमृत गर्ग, रोहित जिंदल बबलू, सुरेंद्र बांसल पप्पी, किलियांवाली के पूर्व पंच बलविंद्र कुमार छिंदा सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment