भाजपा, जजपा के लोग सत्ता में रहते कुछ कर नहीं पाए, अब बहा रहे हैं घडियाली आंसू: लछमन कनवाड़िया एडवोकेट
डबवाली-असंगठित कामगार व कर्मचारी कांग्रेस के जिला सचिव लछमन दास कनवाड़िया एडवोकेट ने आम जनता से अपील की है कि वे वोट मांगने आ रहे सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के समक्ष अपने मुद्दे जरुर उठाएं। उनसे सवाल करें कि पिछले वर्षों में उन्होंने जनहित में क्या कार्य किए?
लछमन दास कनवाड़िया ने कहा कि हरियाणा में 4.5 वर्ष तक भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार रही है। इस दौरान लोगों को सरकारी विभागों में खूब भ्रष्टाचार झेलना पड़ा। इलाके के सभी सरकारी विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, कोई भी काम पैसों के लेन-देन बिना नहीं होता। इसके अलावा, डबवाली इलाके में नशे की दलदल में फंसकर अनेक युवाओं को जान गंवानी पड़ी। पिछले चुनावों में भी भाजपा-जजपा एवं इनेलो के उम्मीदवार ने भी लोगों से नशे के खात्मे का वायदा किया था। लेकिन इतने वर्षों में नशें पर अंकुश नहीं लगाया जा सका। ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए जिससे नशे को बढ़ने से रोका जा सकता। इसके अलावा इलाके में विकास होता भी कहीं नजर नहीं आया। शहर व गांवों में टूटी सड़कें, बदहाल सीवरेज व्यवस्था आदि की समस्याएं वैसे ही बनी रही जैसे 5 साल पहले थी। लछमन दास कनवाड़िया ने कहा कि पढ़े लिखे बच्चे अपनी डिग्रिया लेकर घूम रहे हैं लेकिन उनके पास रोजगार नही है। भाजपा-जजपा की सरकार ने इन बच्चों को नौकरी आदि देने का कोई उचित प्रबंध नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा, जजपा व इनेलो के उम्मीदवार अब 5 साल बाद फिर वोट मांगने आ रहे हैं और फिर भ्रष्टाचार, नशे के खात्मे के झूठे वायदों के साथ नौकरियां देने की बात कर रहे हैं। सत्ता में रहते ये नेता कुछ नहीं कर पाए और अब घड़ियाली आंसू फिर बहा रहे हैं। ऐसे में जनता को उनसे सवाल करना चाहिए कि आखिर पिछले 5 वर्षों में वे अपने वायदे पूरे क्यों नहीं किए? जिन नेताओं की शहर डबवाली व इलाके से नशा खत्म करने की जिम्मेदारी थी अगर वह लोग नाकाम रहे हैं तो फिर डबवाली की जनता इस बार उन्हें वोट क्यों दे? उन्होंने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भी दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे दलित वोट लेने के लिए बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर का गुणगान करते हैं लेकिन उनकी मानसिकता दलितों को लाभ पहुंचाने की दिखाई नही देती। उन्होंने पंजाब राज्य में एक भी दलित को राज्यसभा का सदस्य नहीं बनाया। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर भी किसी दलित समाज के व्यक्ति को नहीं बिठा रहे।
लछमन दास कनवाड़िया ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस ही सदैव दलितों की हितैषी रही है। कांग्रेस ने ही दलितों को हमेशा आगे लाने का काम किया है। बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान व आरक्षण को बचाने के लिए कांग्रेस ही संघर्ष कर रही है। उन्होंने दलित समाज व डबवाली इलाके के सभी लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग को जिताने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दें। लछमन दा कनवाड़िया ने अमित सिहाग को लाखों वोटों से जिताकर विधानसभा में भेजने की अपील की।
No comments:
Post a Comment