नुहियावाली में भी कांग्रेस का जलवा, इनसो नेता अमित साई जेजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल,डॉ केवी सिंह,अमित सिहाग की जोड़ी पूरे हल्के में दे रही अन्य पार्टियों को झटके
डबवाली-वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग पूरे हल्के में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैंजैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वो विभिन्न पार्टियों को बड़े झटके दे रहे हैं, इसी कड़ी में नुहियावाली गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने जेजेपी को उस समय बड़ा झटका दिया जब जेजेपी के इनसो छात्र नेता अमित साईं ने साथियों सहित जेजेपी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई।
जेजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अमित साई, राम कुमार साई, रामजीलाल, प्रहलाद साई, धर्मपाल संदीप साई ,राजेंद्र, सहित अन्य परिवारों ने डॉ सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पूरी निष्ठा से पार्टी की मजबूती हेतु काम करने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा है कि आज हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को लेकर जबरदस्त माहौल है और हर व्यक्ति की जुबान पर है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े राजनीतिक विश्लेषक भी आज हरियाणा में कांग्रेस को 65 से 70 सीटें दे रहे हैं जिससे पता चल रहा है कि सत्ता परिवर्तन का समय आ चुका है।
डॉ सिंह ने कहा कि डबवाली की जनता द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से साबित हो चुका है कि उन्होंने आगामी बन रहे कांग्रेस राज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विपक्ष में रहते हुए अनेक विकास कार्य करवाए और आगामी बन रहे कांग्रेस राज में जनता के आशीर्वाद से फिर से विधायक बनकर वो तेज गति से हलके के विकास को अग्रसर करेंगे।
रोजगार खेलों में प्रथम रहे हरियाणा को जेजेपी बीजेपी ठगबंधन सरकार ने अपराध, बेरोजगारी में किया नम्बर वन
डॉ केवी सिंह ने कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस सरकार के समय रोजगार, खेलों में नंबर वन था वह आज मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बेरोजगारी,अपराध में नंबर वन हो चुका है। उन्होंने कहा कि अपराधी शरेआम अपराध करके फरार हो जाते हैं और शासन और प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा रहता है, बेरोजगारी के चलते युवाओं में मायूसी है और वो नशे की गर्त की तरफ अपने कदम बढ़ा रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज बनते ही अपराध पर नकेल कसी जाएगी और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे ताकि हरियाणा को फिर से खुशहाली की ओर अग्रसर किया जा सके।
इस बार विपक्ष में नहीं सत्ता में भागीदार होगी डबवाली डॉ केवी सिंह
डॉ केवी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चल सकती है। उन्होने कहा कि विगत 20 वर्षों से डबवाली विपक्ष में रहा है लेकिन इस बार डबवाली की जनता ने मन बना लिया है और वो इस बार अमित सिहाग को भारी मतों से जीता कर बन रहे कांग्रेस राज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेगी।
शराफत और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे
डॉ सिंह ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2007 में शराफत और विकास की राजनीति का पौधा डबवाली में उस समय लगाया था जब यहां डर, भय और दबाने की राजनीति का माहौल था, और उन्होंने डबवाली में शराफत और विकास की राजनीति को विकसित किया, लोगों के मनों से डर को निकाला, शराफ़त संग विकास किया जिसके तहत डबवाली में बड़े बड़े विकास कार्य किए, लेकिन भाजपा जेजीपी सरकार ने डबवाली की सुध नहीं ली, आपका विधायक अमित सिहाग ने प्रयास किए जिनमें से कुछ में सफलता भी मिली। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बन रही कांग्रेस सरकार के राज में फिर से डबवाली में शराफत और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया जाएगा और जनहितैषी काम किए जाएंगे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment