डबवाली: चुनावी रण में बड़े नेताओं की दस्तक

डबवाली, 20 सितंबर।डबवाली के चुनावी माहौल में बड़े राजनीतिक चेहरे जोर-शोर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। आज भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के रणजीत सिंह दिग्विजय चौटाला शहर में रोड शो करेंगे, जिससे चुनावी माहौल और गरमाने की संभावना है।
इसके बाद, 22 सितंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा अपने समर्थकों संग रोड शो करने पहुंचेंगे, जिससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने की उम्मीद है। वहीं, 23 सितंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी डबवाली की सड़कों पर अपने रोड शो के माध्यम से प्रचार करेंगे।
डबवाली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। अभी तक कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन अन्य पार्टियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कांग्रेस की पकड़ को कमजोर किया जा सके।देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार डबवाली की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव आएगा या फिर हमेशा की तरह कांग्रेस अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने में सफल होगी।




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई