शेरगढ़ में कांग्रेस हुई और मज़बूत, शुभ्रा सिहाग की मौजूदगी में दर्जनों परिवार कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस सरकार बनते ही डबवाली में करवाएंगे और अधिक विकास: शुभ्रा सिहाग
डबवाली-हलका डबवाली के गांव शेरगढ़ में कांग्रेस पार्टी को उस समय और अधिक मजबूती मिली जब युवा कांग्रेस के जिला उपप्रधान विक्की प्रधान के प्रयासों से दर्जनों परिवारों ने विधायक अमित सिहाग की धर्मपत्नी श्रीमती शुभ्रा सिहाग की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
विभिन्न पार्टियों छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रदीप, विक्की, राजेंद्र, सुखविंदर, रस्ती, प्रवीण, सलीम, सतपाल, वीर चंद, प्रभु, संदीप, विजय, गोरा, दीपक, दीपू, बलजिंदर, परमजीत, संदीप, रवि, बिंदर, अनिल, गगन, संजू, अजय, शैलेंद्र, प्रेम, अभिषेक, मुकेश, तनु, नवीन, जसवीर, परमजीत, सिमरजीत, सत्या देवी, अमरजीत, प्रेमलता, सीमा, वीरपाल, अमरी,राधा, राजबाला, नेहा, आशा, कांता,सोना आदि ने बताया कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह व विधायक अमित सिहाग की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।
विधायक की धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग ने कांग्रेस में शामिल हुए परिवारों का स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया। श्रीमती सिहाग ने कहा कि आपके विधायक अमित सिहाग जी ने विपक्ष में रहते हुए भी अनेक जनहित के काम किए हैं और कांग्रेस सरकार बनते ही आपकी सरकार में भागीदारी सुरक्षित होगी और उसके बाद जनहित में ओर अधिक काम किए जाएंगे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment