महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में फिजियोथेरेपी पर जागरूकता लेक्चर आयोजित
डबवाली, 18 सितंबर
महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में हेल्थ कमिटी, शारीरिक शिक्षा विभाग और वूमेन सेल के संयुक्त दिशा-निर्देश में फिजियोथेरेपी पर एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. गिरधारी लाल गर्ग और कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती अंजू बाला के मार्गदर्शन में किया गया।
डॉ. गिरधारी लाल गर्ग ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग 80 प्रतिशत लोग सर्वाइकल, माइग्रेन, कमर दर्द और घुटनों की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं से राहत पाने में फिजियोथेरेपी अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने छात्राओं को सुझाव दिया कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी अत्यंत आवश्यक है। योग, खेलकूद में भाग लेने और संतुलित आहार को दिनचर्या का हिस्सा बनाने से न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मुस्कान ने अपने लेक्चर में बताया कि इलेक्ट्रोथेरेपी और एक्सरसाइज थेरेपी के माध्यम से सर्वाइकल, कमर दर्द और अन्य शारीरिक समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर और अन्य विभिन्न एक्सरसाइज के फायदे भी बताए। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को व्यावहारिक रूप से एक्सरसाइज कराकर उन्हें समझाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment