आदित्य देवीलाल के पक्ष अनिरुद्ध देवीलाल रहे जबरदस्त जनसंपर्क अभियान,गांवों में लगातार टूट रही कांग्रेस,अधिराज देवीलाल भी पिता आदित्य देवीलाल की जीत सुनिश्चित करने में जुटे

डबवाली-इनेलो-बसपा उम्मीदवार आदित्य देवीलाल के भाई अनिरुद्ध देवीलाल भी गांवों में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अनिरुद्ध देवीलाल जिस भी गांव में जाते हैं वहां इनेलो के पक्ष में हवा बहने लगती है। उनकी मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोग इनेलो में आस्था जता रहे हैं जिससे आदित्य देवीलाल को काफी मजबूती मिल रही है।
कालूआना गांव में आदित्य देवीलाल हुए मजबूत:
अनिरुद्ध देवीलाल के नेतृत्व में कल शाम बालोदिया व बकूंदिया परिवार ने इनेलो पार्टी ज्वाइन की।‌ नई ज्वाइनिंग करने वालों में शंकरलाल बकुंदिया, श्री भगवान बकुंदिया, सुमित बालोदिया, सत्यप्रकाश उर्फ झिंडा सिंह बालोदिया, मनीष बकूंदिया, सुरेन्द्र बालोदिया, प्रविंदर उर्फ किन्नू बालोदिया शामिल है। दलवीर सिंह बालोदिया ने 2022 में सरपंची का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने कहा कि आदित्य देवीलाल के व्यक्तित्व व व्यवहार के कारण वर्षों पुराने कांग्रेसी परिवारों ने इनैलो पार्टी ज्वाइन की है।‌ दलबीर ने कहा कि आने वाला विधायक आदित्य देवीलाल है और इनेलो की सरकार बनेगी, चौटाला साहब ने पूर्व में भी अपने कार्यकाल में सिरसा जिला में युवाओं को रोजगार दिया था। आदित्य देवीलाल से भी सिरसा जिला के हर युवा को बहुत उम्मीदें है। शंकरलाल बकुंदिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता किसी काम के नहीं, ना ही विधायक कभी गांव में आया है, आदित्य देवीलाल अच्छा आदमी है बढ़िया काम करेगा।‌

गांव गोदिकां में कांग्रेस को फिर लगा झटका:
गांव गोदिका में कांग्रेस को आज फिर झटका लगा। अनिरुद्ध देवीलाल की मौजूदगी में गांव निवासी सोहन सिंह, बलजिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, विकी, बलदेव, रवि, अनुराग, चंदु आदि ने साथियों सहित कांग्रेस को छोड़कर इंडियन नेशनल लोकदल का दामन थाम लिया।

गांव डबवाली में टूटी कांग्रेस:
पंजाबी बेल्ट में भी कांग्रेस लगातार टूटती नजर आ रही है। इस कड़ी में डबवाली गांव में पप्पू सिंह, सुखविंदर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव, बुख्तियार सिंह, मेवा सिंह, लाभ सिंह, बहादुर सिंह, सिकन्दर सिंह, पाल सिंह, लाभ सिंह, जग्गा सिंह, राजविंद्र सिंह, तख़्त सिंह, जगा सिंह, राजकुमार, भीम सिंह जेजेपी व कांग्रेस को छोड़कर इनेलो में शामिल हो गए। अनिरुद्ध देवीलाल ने उनका इनेलो में स्वागत किया।

मसीतां में जेजेपी व कांग्रेस कमजोर हुई:
गांव मसीता में भी लगे जेजेपी और कांग्रेस को उस समय झटका लगा जब सुंदर सिंह, सेवक सिंह ,मनजीत कोर,जोति, पप्पू सिंह, विजय सिंह, पाम्मा सिंह, गुरजीत सिंह, देशराज, जग्गा सिंह, बाबू सिंह ,बुटा सिंह, कोमल आदि ने इंडियन नेशनल लोक दल का दामन थामा। अनिरुद्ध देवीलाल ने उनका स्वागत किया व मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।

अहमदपुर दारेवाला में अधिराज देवीलाल ने करवाई ज्वाइनिंग:
गांव अहमदपुर दरेवाला गांव के रायसिख परिवार ने इनेलो-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी अदित्य देवीलाल को अपना समर्थन दे दिया है। यहां गुरमीत सिंह, पप्पू सिंह, नाजर सिंह, मुख्तयार सिंह, श्यामलाल, राजेंद्र, होशियार सिंह, सरबन सिंह, सोहन सिंह, करनेल सिंह, जरनेल सिंह, रेशम सिंह, बजीर सिंह ,मांगेराम, एकवन सिंह, करतार सिंह व अन्य परिवारों ने आदित्य देवीलाल के बेटे अधिराज की मौजूदगी इंडियन नेशनल लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
इसके बाद अधिराज देवीलाल ने गांव गंगा व डबवाली शहर के वार्ड न. 6 के सुंदर नगर इलाके में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से संपर्क किया व अपने पिता आदित्य देवीलाल को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की।

फुल्लो गांव में इनेलो को मिली बड़ी मजबूती:
गांव फुल्लों में इनेलो को उस समय बड़ी मजबूती मिली जब ब्लॉक समिति सदस्य जगमोहन सिंह परिवार समेत इनेलो में शामिल हो गए। उनके साथ गुरलाल सिंह, गुरसाहिब सिंह, सोनी सिंह, सुखङ्क्षबद्र सिंह, गंगा राम, मधराज सिंह, काला सिंह, गुरदीप सिंह भी शामिल हुए है। इनेलो के हलका प्रधान विनोद अरोड़ा ने उन सभी की ज्वाइनिंग इनेलो में करवाई। मौके पर पूर्व विधायक डा. सीता राम भी मौजूद रहे। इससे गांव फुल्लों में भी आदित्य देवीलाल के पक्ष में हवा बहने लगी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई