नगरपरिषद द्वारा पूरे शहर में बिना भेदभाव करवाए जा रहे हैं विकास कार्य, विरोधियों को भ्रम फैलाने से बचाना चाहिए : टेकचंद छाबड़ा
डबवाली
नगरपरिषद द्वारा सभी वार्डों में विकास के कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं जिससे पूरे डबवाली शहर में विकास की गंगा बह रही है। गलियों को पक्का कर नईं गलियों का निर्माण करने के साथ-साथ वार्ड न. 4 में करीब 5.5 करोड़ की लागत से मनोरम पार्क का निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं। शहर के बाहरी इलाकों में अधिकृत हो चुकी 9 कॉलोनियों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के कार्य शीघ्र शुरु हो जाएंगे। लेकिन विरोधियों को यह सब पच नहीं रहा है और नगरपरिषद के बारे में तरह-तरह के भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा व वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल ने कहा कि उन्हें नगरपरिषद में सत्ता संभाले करीब दो साल का कार्यकाल हो चुका हैं और वे शहर के चौतरफा विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में कोई वार्ड ऐसा नही है जिसमें गलियों का निर्माण नहीं हो रहा। जहां भी गली बनवाने की डिमांड आती है उस गली के वार्ड पार्षद की सहमति से टेंडर करवाकर तुरंत निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब नगरपरिषद के माध्यम से लोगों की डिमांड के अनुसार विकास कार्यों में त्वरित गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीवर पाइप लाइन डालने का कार्य जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है और उसमें जो कमियां रह जाती हैं उसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग ही जिम्मेदार है। गलियों में गैस पाइप बिछाने का कार्य भी केंद्र सरकार की मंजूरी से चल रहा है। गलियां टूटने पर उन्हें रिपेयर करवाने के लिए कंपनी ने 5 करोड़ रुपए की राशि भी जमा करवाई है। शहर में गैस पाइप बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद सभी खड्डों को रिपेयर करने का टेंडर भी नगरपरिषद द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहर में बनाई जा रही गलियों के निर्माण में गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कोई पाइप बिछाने के कार्य के दौरान खड्डों वाले स्थान पर बारिश आने पर गली धंसने के लिए नगरपरिषद को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। इसके बावजूद नगरपरिषद द्वारा ठेकेदार से इसे रिपेयर भी करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि गली निर्माण के दौरान गलीवासी स्वयं भी निगरानी करें और कहीं भी कमी नजर आने पर नगरपरिषद को सूचित करें ताकि उसे तुरंत ठीक करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग विकास के मामले में भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं उन्हें इससे बचना चाहिए ताकि शहर में चल रहे विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न न हो।
No comments:
Post a Comment