जेजेपी की बढ़ती लोकप्रियता और चमक देख विपक्षी खेमे के बल्ब फ्यूज़ और चेहरे के उड़े रंग

डबवाली, 17 सितम्बर: डबवाली के सभी गांवों में जननायक जनता पार्टी का रंग ऐसा छाया हुआ है कि दूसरी पार्टियों के रंग फिक्के ही नहीं बल्कि उनकी दुनिया ही पुराने टीवी की तरह ब्लैक एंड व्हाइट दिख रही है। डबवाली शहर व डबवाली के गावों में जेजेपी की बढ़ती लोकप्रियता और जेजेपी की लहर ने विपक्षी खेमे की चिंता बढ़ा दी है और दिन प्रतिदिन जेजेपी के कारवां में सैंकड़ों की गिनती में शामिल होती जनता को देख विपक्ष का बल्ब फ्यूज़ हुआ लगता है। जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने देसू जोधा और फूल्लो के जलपान कार्यक्रमों व डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो को तगड़ा झटका दिया है। डबवाली विधानसभा के देसू जोधा और फूल्लो गांव में बड़ी संख्या में जलपान के कार्यक्रमों दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सैंकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो को अलविदा कह जेजेपी का दामन थामा।
इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि वह अपनी पुरानी पार्टियों के खोखले वादों से तंग आ गये हैं और इस बार डबवाली के विकास और परिवर्तन के लिए दिग्विजय चौटाला को ही वोट डालेंगे। ग्रामीणों ने उनके साथ मिठडी फ़ार्म पर पहुँच बातचीत की और डबवाली विधान सभा के गाँव देसू जोधा और फूल्लो में उन्होंने चुनाव प्रचार व जलपान के कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी मुश्किलें दिग्विजय चौटाला के साथ सांझी की जिन्हें दिग्विजय सिंह चौटाला ने जल्द हल करने का आश्वासन दिया और कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। इस मौके पर जेजेपी की चली लहर में हजारों ग्रामीण शामिल हुए जिसमें खुईयां मलकाना गांव के निर्मल सिंह, कश्मीर सिंह, जग्गा सिंह, बलवंत सिंह, सुखदेव सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर और लोहगढ़ गांव के सुखजीत सिंह ने इनेलो पार्टी छोड़कर परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा।

वहीं इस मौके पर देसू जोधा गाँव में जेजेपी की नीतियों और दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में हुंकार भरते हुए गांव के छोटा सिंह, तेजा सिंह, आकाशदीप सिंह, अंग्रेज सिंह, बिंदा सिंह, गांधी सिंह, भूरा सिंह, भीर सिंह, घिसा सिंह हैप्पी, सतपाल, सुखप्रीत, हरवंश सिंह, बंसा सिंह, रूप सिंह, रोशन सिंह, मनदीप सिंह पुत्र नायाब सिंह, चरणजीत सिंह, लखवीर सिंह व सुखदेव सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर और श्रवण सिंह पुत्र नथू सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, अजीत सिंह ने इनेलो पार्टी छोड़कर, पप्पू सिंह, हरजीत ढिल्लों, सतपाल सिंह, श्रवण सिंह, अमरजीत सिंह, भगवान सिंह, गुरमुख सिंह, काका सिंह और कुलवंत सिंह ने बीजेपी पार्टी छोड़कर परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा।

वहीं गांव फूल्लों के चाय पानी के कार्यक्रमों के दौरान दिग्विजय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों का हाल जाना और उनके विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जेजेपी के कारवां को बढ़ाते हुए गाँव फूल्लो के जगसीर सिंह, मोहन सिंह, तारा सिंह, चंद सिंह, सुखदेव सिंह, मिट्ठू सिंह, जंटा सिंह, स्वरजीत सिंह, टाला सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बीजेपी पार्टी को छोड़कर जननायक जनता पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने पार्टी में शामिल सभी सदस्यों का मान और सम्मान के साथ स्वागत किया। वहीं दिग्विजय सिंह चौटाला ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया की जननायक जनता पार्टी में आपका मान और सम्मान बरकरार रहेगा, साथ ही आपके गांव के सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई