केजरीवाल के डबवाली आगमन पर सरेआम उड़ाई गई आचार संहिता की धज्जियां,प्रशासन मौन : विनोद बंसल

आज पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के डबवाली आगमन पर आचार संहिता की शरेआम धज्जियां उड़ाई गई, लेकिन प्रशासन मौन रहा, यह कहना है पूर्व पार्षद विनोद बंसल का।
एक विज्ञप्ति जारी करते हुए विनोद बंसल ने कहा कि अपने आप को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल के डबवाली आगमान पर निकाले गए रोड शो तथा कार्यक्रम में अचार सहिंता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और प्रशासन मौन रहा। उन्होनें कहा कि रोड शो में जैमर, एंबुलेंस सहित सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया लेकिन प्रशासन मौन रहा।
उन्होंने कहा कि वे इस विषय में चुनाव आयोग को भी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस प्रकार आचार संहिता की हो रही उलंघना का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई