अमित सिहाग एक नगीना जिसकी चमक डबवाली ही नहीं दिल्ली दिख रही है: पवन खेड़ा,आप अमित को यहां ताकत दो हम इन्हें वहां देंगे : पवन खेड़ा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज विशेष रूप से विधायक अमित सिहाग के डबवाली निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए मौजूदा हालातो पर चर्चा की तथा साथ ही उनके सवालों के जवाब दिए।
पवन खेड़ा ने पत्रकारों से रूबरू हुए होते हुए कहा कि अब मोदी मैजिक भी फेल हो चुका है और हरियाणा में कांग्रेस की सुनामी चल रही है। उन्होंने कहा कि आज वे हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर जाकर आए है, जहां पर उन्होंने देखा कि कांग्रेस के हक में एक तरफा माहौल बना हुआ है और डबवाली में खास करके अमित सिहाग के लिए लोगों के दिलों में विशेष पर प्यार है।
खेड़ा ने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार में किसानों, जवानों, पहलवानों पर जमकर अत्याचार किए गए,उनको उनके हालातो पर छोड़ते हुए मौजूदा भाजपा सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी और आज यह सारे वर्ग एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुके है। उन्होनें कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है जिसके बाद हम हरियाणा को अपराध मुक्त करते हुए खुशहाली की ओर अग्रसर करेंगे।
अमित सिहाग एक ऐसा नगीना जिसकी चमक दिल्ली तक जाती है: खेड़ा
पवन खेड़ा ने डबवाली से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग की जमकर तारीफ की। उन्होनें कहा कि विपक्ष में रहते हुए बेस्ट एमएलए का खिताब यूं ही नहीं मिल जाता। अमित के बारे में सब जानते हैं और यहां पर मैंने देख लिया कि वो लोगों के दिलों में राज करता है। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग एक ऐसा नगीना है जिसकी चमक डबवाली ही नहीं बल्कि दिल्ली तक जाती है। उन्होंने कहा कि आप अमित को यहां ताकत दो हम उसे वहां ताक़त देंगे।
हरियाणा के हालातों पर बोले खेड़ा
खेड़ा ने कहा कि में हरियाणा में किसान, जवान और पहलवान तीनों रहते हैं और मौजूदा सरकार ने इन दिनों का अपमान किया जिसको पूरे देश ने देखा और महसूस किया। किसानों को दिल्ली में धरने देने को विवश होना पड़ा, पहलवानों को धरना देना पड़ा और जवानों को अग्निपथ स्कीम के तहत पर प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध चरण सीमा पर है पूरा प्रदेश नशे की चपेट में है और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश को अपराध मुक्त करके जनहित के काम किए जाएंगे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment