डबवाली में कांग्रेस को बड़ी सफलता, इनेलो-बीजेपी के दर्जनों परिवारों ने थामा कांग्रेस का हाथ

डबवाली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा बढ़ावा मिला है, जब मिठड़ी गांव के दर्जनों परिवारों ने इनेलो और बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह और डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने इन परिवारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कांग्रेस की मजबूती और हरियाणा में हो रही जनसंपर्क अभियान की सफलता पर जोर दिया।डॉ. केवी सिंह ने कहा, "पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर चल रही है, और दो-तिहाई बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी। डबवाली की जनता ने भी अपने समर्थन का पूरा मन बना लिया है।" उन्होंने इनेलो और जेजेपी जैसी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां केवल बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए चुनावी मैदान में उतरती हैं, और उनका असली उद्देश्य विकास से नहीं, बल्कि स्वार्थ की राजनीति से जुड़ा हुआ है।

इनेलो और जेजेपी पर तीखा हमला

डॉ. केवी सिंह ने जेजेपी और इनेलो को 'वोट कटवा पार्टियां' करार देते हुए कहा कि ये पार्टियां केवल बीजेपी की बी-टीम हैं और जनता अब इनके इरादों को समझ चुकी है। उन्होंने कहा, "जेजेपी और इनेलो का मकसद बीजेपी को फायदा पहुंचाना है। इन पार्टियों का धरातल पर कोई वजूद नहीं है, और इनके सहयोग से ही बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है। लेकिन अब जनता जागरूक हो गई है और वोट की चोट से इन्हें जवाब देगी।"

डबवाली में विकास की गंगा बहाने का वादा

डॉ. सिंह ने जनता के सामने कांग्रेस के विकास एजेंडे को रखते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर डबवाली हल्के में विकास की गंगा बहाएगी। "हमारा उद्देश्य डबवाली के हर कोने में विकास की किरण पहुंचाना है। जनता हमें जिस प्यार और आशीर्वाद से समर्थन दे रही है, उसका कर्ज हम विकास और सेवा के रूप में चुकाएंगे," डॉ. सिंह ने कहा।

डर की राजनीति के दिन गए

डॉ. केवी सिंह ने साफ कहा कि अब डर और भ्रष्टाचार की राजनीति के दिन लद गए हैं। "हमने हमेशा शराफत और विकास की राजनीति की है, और आगे भी यही करेंगे। अब हल्के में केवल शराफत और विकास की बात होगी।" उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग स्वर्गीय देवीलाल जी के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर राजनीति कर रहे हैं, वे यदि सच्चे दिल से उनकी नीतियों का पालन करते तो हरियाणा की हालत कुछ और होती।

इस मौके पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा की और जनता से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई