3 महीनों में 5274 मरीजों को दिया जा चुका है निशुल्क इलाज़,अमित सिहाग की पहल पर स्माइल फाऊंडेशन ने शुरू की थी हाईटैक मेडीकल वैन,अमित सिहाग की घर द्वार पर डॉक्टर की सुविधा की सोच को पूरा कर रही वैन, पूरे हल्के को हो रहा लाभ

डबवाली-चुनावी व्यस्तता के बावजूद हलका डबवाली के विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जा रही हाइटेक मेडिकल वैन के स्टाफ का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।
दरअसल तीन महीने पहले 20 जून को विधायक अमित सिहाग की पहल पर स्माइल फाउंडेशन ने हलका डबवाली के लिए एक हाईटेक मेडिकल वैन सुविधा शुरू करवाई थी, जो हलके के विभिन्न गांवों तथा डबवाली शहर में जाकर लोगों का चेकअप करते हुए उन्हें दवाई मुहैया करवाती थी। इस मेडिकल वैन में एक विशेषज्ञ डॉक्टर ट्रेंड स्टाफ, बीपी तथा शुगर चेकअप के साथ-साथ 40 तरह की दवाइयां उपलब्ध है, जिससे हल्के के निवासियों को पूरा लाभ मिल रहा है।
चुनावी व्यस्तता के दौरान भी अमित सिहाग हल्का वासियों को इस वैन द्वारा दी जा रही सुविधा का अपडेट ले रहे थे, जब उन्हें पता चला कि मेडिकल वैन से 5274 से ज्यादा मरीजों को लाभ मिल चुका है, तो वो तुरंत चुनाव अभियान के बीच में ही मेडीकल वैन के स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंच गए। मौके पर उपस्थित स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने उनका निरंतर सेवाएं देने के लिए आभार भी जताया।
इस संदर्भ में जब अमित सिहाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि डबवाली हल्के में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हों तथा लोगों को अपने इलाज के लिए अन्य स्थानों पर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार विधानसभा में आवाज बुलंद की, लेकिन सरकार की तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिलने पर उन्होंने स्माइल फाउंडेशन की सहयोग से हलका डबवाली के लिए एक हाईटेक मेडिकल वैन उपलब्ध करवाई जो अब तक 5274 से ज्यादा मरीजों को लाभ दे चुकी है।
सिहाग ने बताया कि वह मेडिकल वैन द्वारा 5274 से ज्यादा मरीजों का चेकअप कर इलाज़ करने के लिए स्टाफ और संस्था का आभार जताने आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह हाइटेक मेडिकल वैन आगामी दिनों में डबवाली हल्के के हर गांव में जरूरतमंद व्यक्ति को घर द्वार पर इलाज मुहैया करवाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई