बीबीएमबी द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर स्कूली बच्चों के बीच करवाई जाएगी पेंटिंग प्रतियोगिता
डबवाली-भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला सिरसा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए बीबीएमबी के नोडल अधिकारी सुखदेव सिंह ढिल्लों ने बताया कि गत दिवस राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कम डीपीसी सिरसा बूटा राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग हुई। इसमें बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला के सरकारी और निजी स्कूलों की भागीदारी अनिवार्य है। बीओसी डबवाली गुरदास सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। मीटिंग से डीपीसी बूटा राम ने सभी एबीआरसी व बीआरपी को बड़ी तन्मयता से यह प्रतियोगिता को सम्पन्न करने का आह्वान किया। मीटिंग में डा. इन्द्र सैन ने इस प्रतियोगिता के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की व सभी की जिज्ञासा का समाधान किया। प्रतियोगिता में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया गया है।
No comments:
Post a Comment