लोकसभा हलका संगरूर से सांसद रहे विजय इंद्र सिंगला का बांसल परिवार ने किया भव्य स्वागत
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल के निवास पर पहुंचे लोकसभा हलका संगरूर से सांसद एवं पंजाब सरकार में मंत्री रहे विजय इंद्र सिंगला का प्रीतम बांसल परिवार द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कर उन्हें फूल मालाएं एवं शाल पहनाए गए।
उनके साथ एआईसीसी के सदस्य कुलवंत राय सिंगला, अशोक बुवानीवाला भी उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि विजय इंद्र सिंगला के पिता महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देशभक्त लाला संतराम सिंगला लोकसभा हलका पटियाला से सांसद एवं पंजाब राज्य कृषि विपणन मंडल के चेयरमैन सहित कई अन्य अहम पदों पर रहे। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के साथ भी कार्य किया। विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि आप लोगों द्वारा समय समय पर मुझे दिए जाने वाला सहयोग मेरे राजनीतिक जीवन में नईं उर्जा पैदा करता है जिसे मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा।
सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि विजय इंद्र सिंगला ने पंजाब सरकार में मंत्री रहते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए जिनमें पंजाबी विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन चेयर स्थापित करवाने उपरांत चेयर के कार्य को विधिवत चलाने के लिए एक अलग कोष की स्थापना कर उसमें 4 करोड़ रुपए की राशि पंजाब सरकार द्वारा जमा करवाई गई। इस राशि से प्राप्त होने वाली ब्याज राशि से इस चेयर के कार्यों को चलाने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने अनथक प्रयासों से पंजाब के स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल करवाने का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर जीवन बांसल, मनीष बांसल, पवन बांसल, लोकेश बांसल, हरबंस लाल भद्र, साहिल बांसल, साकेत बांसल, संयम बांसल सहित परिवार के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment