चूरू के सांसद राहुल कसवा ने किया अमित सिहाग के लिए चुनाव प्रचार,बन रही कांग्रेस की सत्ता में डबवाली की भागेदारी पक्की करने का मन बना लिया है जनता ने: कसवां

डबवाली-एक तरफ जहां अमित सिहाग तथा उनके पिता डॉ केवी सिंह लगातार जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं, उसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कांग्रेस नेता भी पारिवारिक संबंधों के चलते उनके प्रचार प्रसार को निरंतर गति दे रहे हैं।
गत दिवस राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कसवां ने डबवाली हल्के में आकर अमित सिहाग के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग को आपने देखा है,परखा है, समझा है और अमित सिहाग पूरे हल्के को समझता है, ऐसे में आपके आपसी रिश्ते बहुत गूढे हैं और हमें विश्वास है कि आप अमित सिहाग को जिताकर हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस सरकार में अपनी भागीदारी पक्की करोगे।

जो काम विपक्ष में रहते हुए नहीं हो पाए वो अब राज में बैठ कर करवाएंगे अमित: कसवां

राहुल ने कहा कि अमित सिहाग की छवि पूरा हरियाणा जानता है और यह भी जानता है कि वह हलके के विकास के लिए वो किस प्रकार से सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विधायक होते हुए भी अमित सिहाग ने विधानसभा के भीतर तथा बाहर हर मंच पर डबवाली की आवाज को बुलंद करते हुए जनहित में काम करवाने का प्रयास किया और कुछ काम में सफल भी हुए लेकिन जो काम रह गए हैं अब वह सत्ता में शामिल होकर पूरा करवाएंगे।डॉ सिंह तथा अमित सिहाग की शराफत संग विकास की नीती करेगी हल्के का चौमुखी विकास
राहुल कसवां ने कहा कि अमित सिहाग और डॉ सिंह की शराफत और विकास की राजनीति से पूरा हल्का वाकिफ है और इस नीति के तहत वो विपक्ष में रहते हुए भी लगातार हल्के में विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आपका राज आने वाला है और राज में डबवाली की भागीदारी सुनिश्चित होते ही डबवाली में विकास की गंगा बहेगी,डबवाली के हालात बदलेंगे, डबवाली में कॉलेज,उद्योग स्थापित किए जाएंगे ताकि हल्के की तरक्की हो सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई