ठेठ बागड़ी अंदाज में ग्रामीणों से रुबरू हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, कहा-आपणी सरकार बनेगी तो थ्हारे सारां लोगां की मौज बना दूंगा ,लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा चौ. ओमप्रकाश चौटाला, ग्रामीणों से की आदित्य चौटाला को जिताने की अपील
डबवाली-इनेलो सुप्रीमो, इनेलो के स्टार प्रचारक, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी डबवाली हलके के गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से रुबरू होकर इनेलो-बसपा उम्मीदवार आदित्य देवीलाल के पक्ष में वोट देने की अपील की। चौ. ओमप्रकाश चौटाला का बात कहने का अंदाज ही निराला है, वे अपनी बस में बैठकर ही सबसे पहले ग्रामीणों का हाल चाल पूछते हैं और फिर ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए प्रभावशाली ढंग से उनके साथ चुनावी राजनीति पर चर्चा करते हैं। इनेलो के घोषणापत्र में शामिल की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताकर उनका समर्थन भी लेते हैं। उनकी बातें ग्रामीणों पर असर भी होता है और वे इनेलो के पक्ष में नारे लगाकर आदित्य देवीलाल को ज्यादा से ज्यादा वोट देने का विश्वास चौटाला साहब को दिलाते हैं। चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को गांव अबूबशहर से अपना प्रचार अभियान शुरु किया जोकि सकताखेड़ा, मसीतां, मौजगढ़, मटदादू, झुट्ठीखेड़ा, रामपुरा बिश्नोइयां, रत्ताखेड़ा/राजपुरा, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, नुहियांवाली, घुंकावाली, ओढ़ा, चोरमार खेड़ा व जगमालवाली जाकर भी ग्रामीणों से रुबरू हुए।
ग्रामीणों से रुबरू होते हुए चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि सब लोग आदित्य देवीलाल को ज्यादा से ज्यादा वोट दें। हमारे उम्मीदवार जीतेंगे तो इनेलो का राज आएगा, आपकी अपनी सरकार बनेगी। उन्होंने ठेठ बागड़ी में ग्रामीणों से कहा कि 'आपणी सरकार बनेगी तो थ्हारे सारां लोगां की मौज बना दूंगाÓ। उन्होंने कहा कि पहले भी जब-जब इनेलो की सरकार बनी है तब-तब जनहितैषी योजनाएं लागू कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि इनेलो का राज आने पर पढ़ने वाले बच्चों की कोई फीस नहीं लगेगी ताकि बच्चे उच्च शिक्षित हो सकें। पढ़े लिखे बेरोजगार युवा बेकार नहीं घूमेंगे, उन्हें सरकार द्वारा नौकरी देकर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। इनेलो की सरकार बनने के बाद पेंशन को दोगुणा किया जाएगा ताकि पेंशन धारक महंगाई के इस दौर में अपना जीवन बेहतर ढ़ंग से निवर्हन कर सकें। महिलाओं को गैस का सिलेंडर सस्ते दाम पर दिया जाएगा। अस्पतालों में डॉक्टर व दवाई की कोई किल्लत नहीं रहेगी। किसानों का सारा कर्जा भी माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने इनेलो के घोषणा पत्र की सभी घोषणाओं को एक-एक कर कर गिनवाया और ग्रामीणों से बार-बार कहा कि आप राज बनवा दो, कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि गांव में अगर कोई हमसे नाराज है तो बता दो उसे हम मनाएंगे ताकि उसकी भी सरकार में भागीदारी हो सके। इस अवसर पर कर्ण चौटाला, आदित्य देवीलाल के भाई अनिरूद्ध देवीलाल, पूर्व विधायक डा. सीता राम व बसपा नेता लीलू राम आसाखेड़ा भी साथ थे।
No comments:
Post a Comment