अमित सिहाग एक ऐसा कोहिनूर जिसने डबवाली को पहचान दी है: विजय इंद्र सिंगला

डबवाली की जनता इस बार अमित के साथ मंत्रिमंडल की भागेदार बनने जा रही है : विजय इंद्र सिंगला

ज्यों ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है त्यों त्यों हलका डबवाली से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग,अमृता वडिंग, सांसद राहुल कसवां जैसे धुरंधरों ने अमित सिहाग के हक में प्रचार किया,वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री विजेंद्र सिंगला, वरिष्ठ नेता अशोक बुआनीवाला नोहर से विधायक अमित चाचान ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है।

डबवाली शहर के बीचो-बीच स्थित अग्रवाल धर्मशाला के समीप पूर्व मंत्री पंजाब विजय इंद्र सिंगला, अशोक बुआनीवाला, नोहर से विधायक अमित चाचान ने अमित सिहाग के लिए प्रचार करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए अमित सिहाग के लिए वोट मांगे। सिंगला ने कहा कि अमित सिहाग को मैं युवा कांग्रेस के समय से जानता हूं यह लड़का बहुत मेहनती है और सदैव डबवाली के विकास के लिए प्रयासरत रहा है।
सिंगला ने कहा कि अमित सिहाग और उनके पिता डॉ केवी सिंह की शराफत संग विकास की सोच को केवल डबवाली ही नहीं पूरा हरियाणा जानता है, ऐसे में डबवाली के हर निवासी को चाहिए कि वह इस बार अमित सिहाग के हक में एकतरफा मतदान कर विपक्षियों को सीधा संदेश दें की डबवाली की शान अमित सिहाग ही है और हमें इस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि वो पंजाब से चलकर डबवाली इसलिए आए हैं क्योंकि डबवाली के लिए अमित सिहाग ही सही है और इसी को हमने जीता कर मंत्रीमंडल में भेजना है।


इनेलो, जेजेपी केवल चुनाव चिन्ह और चौधर बचाने के लिए लड़ रही:सिंगला


सिंगला ने कहा कि डॉ सिंह तथा अमित सिहाग ने इस क्षेत्र से भय और भ्रष्टाचार की राजनीति को चलता किया है और जो पार्टियां अपनी पारिवारिक चौधर तथा अपना चुनाव चिन्ह बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है उनको अब डबवाली की जनता चलता करेगी यह मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि डबवाली का सुनहरी दौर शुरू होने वाला है और कांग्रेस सरकार बनती ही डबवाली हर के में अनेक जनहित के काम किए जाएंगे।


अमित सिहाग डबवाली का कोहिनूर, जिसने डबवाली को दी पहचान


विजय इंद्र सिंगला ने अमित सिहाग की सराहना करते हुए कहा कि वह डबवाली का कोहिनूर है जिसने डबवाली हल्के को पूरे हरियाणा में पहचान दी है। उन्होंने कहा कि वो अमित को विधानसभा में बोलते हुए देख फखर महसूस करते हैं कि ऐसा अनमोल हीरा कांग्रेस पार्टी का सदस्य है जो बेबाकी से अपने हल्के की बात को तथ्यों सहित रख कर पूरा करवाना जानता है।उन्होंने कहा कि अमित के पास विकास का विज़न है उसकी सोच अच्छी है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह डबवाली हल्के के हालातों को सत्ता का भागीदार बनते ही बदलने का काम करेगा।

अमित सिहाग के खिलाफ़ जेजेपी, इनेलो, बीजेपी, आप पार्टी मिल कर लड़ रहीं चुनाव:सिंगला

अमित सिहाग के विषय में बोलते हुए सिंगला ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के अमित सिहाग हैं तो उनके खिलाफ इनेलो, जेजेपी, बीजेपी,आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि किसी तरह से अमित को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का भ्रम आगामी 5 अक्टूबर को निकल जाएगा जब अमित सिहाग के हक में एक तरफा वोट डालकर हमारी जागरूक जनता विपक्षी पार्टियों को बता देगी कि वो अब उनके झांसी में आने वाले नहीं है और वह शांति तथा विकास प्रिय लोग हैं।


आम आदमी पार्टी केवल झूठ का पुलिंदा, पंजाब का इन्होंने कर दिया सर्वनाश

आम आदमी पार्टी पर बरसते हुए विजय इंद्र सिंह ने कहा कि यह पार्टी केवल झूठ का पुलिंदा है इसके अलावा कुछ नहीं है।उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने इन्हें भारी बहुमत से सत्ता सौंपी थी, लेकिन इन्होंने विगत 2 सालों में पंजाब को बदहाल कर दिया, हजारों करोड रूपए कर्जा लिया,लेकिन जनता के हक में कुछ नहीं किया, इसलिए मैं आपको कहने आया हूं उनके झूठे वादों से आपको बचना होगा, अगर यकीन ना हो तो आप पंजाब के अपने किसी साथी से पूछना कि आप पार्टी ने पंजाब का हाल क्या किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई