डबवाली: पुलिस अधीक्षक ने फीडबैक सेल का निरीक्षण कर ली कार्रवाई की जानकारी

डबवाली, 13 सितंबर पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फीडबैक सेल का औचक निरीक्षण किया और स्वयं उसकी मॉनिटरिंग की। उन्होंने कहा कि फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनना और उन्हें शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब किसी भी थाने में शिकायत करने वाले को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। शिकायत दर्ज होते ही कम्प्यूटराइज्ड रसीद और ऑनलाइन स्टेटस रिपोर्ट दी जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता को कार्रवाई का पता चलता रहे।

उन्होंने कहा कि फीडबैक सेल के नंबर 01668-299104 से कॉल रिसीव कर पीड़ितों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इसके साथ ही झूठी शिकायत देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने जिला के पुलिस अधिकारियों और थानों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई