हत्या के आरोप में किशोर समेत दो आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल लोहे का कर्च बरामद

डबवाली, 25 सितंबर
थाना शहर डबवाली पुलिस ने हत्या के एक मामले में तेजी दिखाते हुए महज कुछ घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल लोहे का कर्च बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार, पुत्र औमप्रकाश, निवासी रविदास नगर, डबवाली, और एक किशोर शामिल हैं। किशोर को बाल न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार करनाल के बाल सुधार गृह भेजा गया।इस संबंध में थाना शहर डबवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देश और उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। यह मामला 21 सितंबर 2024 को प्रमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र बिकर सिंह निवासी अलींका की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें बताया गया था कि उसके बेटे संदीप पर तेजधार हथियार से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। आरोपी अजय से वारदात में प्रयोग किया गया लोहे का कर्च भी बरामद हुआ। किशोर को बाल न्यायालय में पेश किया गया और आदेशानुसार बाल सुधार गृह करनाल भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी अजय को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस की तत्परता से इस मामले का जल्द समाधान हो गया, जिससे इलाके में अपराध नियंत्रण के प्रयासों को मजबूती मिली है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई