बस स्टैंड रोड मर्डर केसः अवैध शराब के ठेके बने अपराध का कारण, ह+त्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार
डबवाली, 24 सितंबरः डबवाली के न्यू बस स्टैंड रोड पर हुई ह+त्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अवैध शराब के ठेके और उसके परिणामस्वरूप हुई हिंसा से जुड़ी है। पुलिस ने बताया कि रविदास नगर के अजय और उसके नाबालिग दोस्त ने मिलकर अलीका निवासी संदीप की ह+त्या की थी।
जानकारी के अनुसार, संदीप ने बस स्टैंड रोड पर स्थित अवैध शराब ठेके से शराब का पव्वा लिया था, लेकिन वह ₹40 का भुगतान नहीं कर पाया। इस पर ठेका चलाने वाले नाबालिग ने गुस्से में आकर किरच से संदीप पर हमला किया और उसकी जा+न ले ली। अजय ने इस दौरान संदीप को पकड़ रखा था, जबकि नाबालिग ने किरच उसकी छाती में घोंप दी, जिससे संदीप की मौके पर ही मौ+त हो गई।
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अजय और नाबालिग आरोपी दोनों को हिरासत में ले लिया है। इलाके में फैले अवैध शराब ठेकों को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। न्यू बस स्टैंड रोड ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में ऐसे अवैध ठेके धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिससे अपराध और हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है।
क्या पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी?
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक इन ठेकों की आड़ में अपराध पनपते रहेंगे और निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे?
No comments:
Post a Comment