डबवाली का बेटा हूं और डबवाली का चौतरफा विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता: अमित सिहाग

डबवाली शहर में भी अमित सिहाग की जबरदस्त प्रचार मुहीम को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

हलका डबवाली के विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग तथा उनके पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह का चुनाव प्रचार अभियान ऊफान पर है और पिता पुत्र की जोड़ी ने दिन-रात पूरे हल्के में जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है। इस चुनाव अभियान के तहत अमित सिहाग ने शहर डबवाली में अनेक वार्डों में जाकर जनता से आशीर्वाद लिया।
शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर अमित सिहाग ने जनता का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि डबवाली ही नहीं पूरे हरियाणा में कांग्रेस की एक तरफ लहर चल रही है और आगामी कुछ दिनों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जो की एक आम नागरिक की सरकार होगी और आम नागरिक के लिए ही जनहित में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों और उनकी महत्वाकांक्षी सोच के चलते आमजन बुरी तरह त्रस्त है लेकिन सरकार कान में तेल डालकर सो रही है और सरकार की इस बेरुखी के बदले में जनता आगामी 5 तारीख को कांग्रेस को जिताकर खुद की सरकार बनाने जा रही है।

हल्कावासियों द्वारा दिए जा रहे प्यार के बदले निष्ठा से करूंगा हल्के की सेवा

अमित सिहाग ने कहा कि पूरे हल्के में नागरिकों द्वारा उन्हें भरपूर साथ, समर्थन और आशीर्वाद दिया जा रहा है, जिसको वह भूलेंगे नहीं बल्कि पूरी तनदेही से हल्के की सेवा करके इस प्यार का बदला चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि माताएं, बहनें,युवा,बुजुर्ग जिस उम्मीद से अपना आशीर्वाद दे रहे हैं वो उनकी उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए की जान लगा देंगे।

डबवाली का विकास ही मेरी प्राथमिकता:सिहाग

सिहाग ने कहा कि वे डबवाली के बेटे हैं और डबवाली का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपने वर्ष 2019 में अपना आशीर्वाद देते हुए मुझे विधायक बना कर विधानसभा भेजा, जहां मैंने पूरी निष्ठा से आपकी आवाज को उठाते हुए जनहित में अनेक काम करवाए, लेकिन विपक्ष में होने के चलते बहुत से ऐसे काम है जो पूरे नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि अब राज कांग्रेस का बनने जा रहा है और आपका बेटा राज में भागीदार होगा जो डबवाली की दशा और दिशा बदलने का काम करेगा।

इनेलो, जेजेपी बीजेपी का राज आपने देख लिया, अब आपका खुद का राज आने वाला है


सिहाग ने कहा कि अपने इनेलो भाजपा जेजेपी का राज देख लिया, जिसमें हर वर्ग परेशान हुआ, धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुआ, पर सरकार ने एक नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अब आपका खुद का राज आने वाला है, कांग्रेस सरकार बन रही है, जनहित में मिलकर फैसले लेंगे, ताकि डबवाली तथा हरियाणा को खुशहाली की ओर ले जा सकें।

जनता को बताए कांग्रेस के वायदे

अमित सिहाग ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को शक्ति देते हुए हर महीने 2000 सम्मान राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 6000 बुढ़ापा पेंशन,6000 दिव्यांग पेंशन, 6000 विधवा पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, 2 लाख पक्की नौकरी, नशा मुक्त हरियाणा, 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, जरूरतमंद लोगों को 100 गज का प्लॉट जिसमें 3.50 लाख की लागत से दो कमरों का मकान, एमएसपी की कॉनूनी गारंटी, तत्काल फसल मुआवजा, जातिगत सर्वे, क्रीमी लेयर 10 लाख करने जैसे जनहित के काम किए जायेंगे

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई