डबवाली पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को दी नशीली दवाइयां न बेचने की सख्त चेतावनी

डबवाली, 11 सितंबर: डबवाली की पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने आज मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक की और उन्हें नशीली दवाइयां न बेचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, और अब मेडिकल स्टोर संचालकों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी कि जो भी मेडिकल संचालक नशीली दवाइयों की बिक्री में लिप्त पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दूसरे के नाम पर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, ऐसे मामलों में रजिस्ट्रेशन रद्द कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर की पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें गांवों और शहरों में मेडिकल स्टोर्स की जांच कर रजिस्ट्रेशन और अनियमितताओं पर कड़ी नजर रखेंगी।इस बैठक में मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह और अन्य मेडिकल स्टोर संचालक भी मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई