महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में 'परजीवी कृमि संक्रमण' पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
डबवाली, 21 सितंबर
महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट और हेल्थ कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 'परजीवी कृमि संक्रमण' विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उषा ने की, जिन्होंने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और संतुलित खानपान पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्राओं को एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से कृमि संक्रमण के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया कि पेट दर्द का मुख्य कारण आंतों में होने वाला परजीवी संक्रमण हो सकता है, जिसमें आंतों के कीड़े महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये कीड़े शरीर के पोषण को अवशोषित कर लेते हैं, जिससे कमजोरी, डायरिया, भूख न लगना, वजन में कमी, उल्टी, और कुपोषण जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
हेल्थ कमेटी की संयोजक डॉ. निर्मला ने कहा कि पूरे परिवार का परीक्षण और उपचार करना आवश्यक होता है। उन्होंने छात्राओं को सुझाव दिया कि उपचार के दौरान अपने अंतवस्त्र, कपड़े और चादरों को गर्म पानी से धोना चाहिए। साथ ही, साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए, बिना पका भोजन न खाना, फलों और सब्जियों को अच्छी तरह धोना और केवल उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान हेल्थ कमेटी की सदस्य श्रीमती पूजा और डॉ. मनजीत के मार्गदर्शन में 19 वर्ष से कम आयु की 220 छात्राओं को अल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की गईं, ताकि कृमि संक्रमण से बचाव हो सके। इस मौके पर छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सतर्क रहने का भी संदेश दिया गया।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment