मोडी गांव में कांग्रेस में बम्पर ज्वाइनिंग दर्जनों परिवार इनेलो, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल,जेजेपी, इनेलो, आम आदमी पार्टी, हलोपा, है भाजपा की बी टीम : डॉ केवी सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह लगातार हल्के में सक्रिय है और अपने जनसंपर्क अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न पार्टियों को तगड़े झटके देते जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनके मोडी गांव के दौरे के दौरान दर्जनों परिवारों ने इनेलो छोड़ कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त की।
इनेलो, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सतपाल कांसला, जगसीर सिंह, गंगा राम मेघवाल, मनोज आदि सहित दर्जनों परिवारों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है और दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है जिसमे डबवाली की जनता ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का पूरा मन बना लिया है।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि वो हमेशा इनेलो, जेजेपी,बीएसपी, आम आदमी पार्टी सहित तमाम पार्टियों को भाजपा की भी टीम कहा करते थे और आज गोपाल कांडा के बयान ने उनकी बात को सच साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा ने कहा बीजेपी,इनेलो,हलोपा,बीएसपी हरियाणा में मिलकर सरकार बना रहे हैं, इस बयान से पता चलता है कि यह सब क्षेत्रीय पार्टियां आपस में मिली हुई है और वोट काट कर भाजपा को सीधा लाभ देना चाहती हैं।
डॉ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन एक साजिश के तहत तोड़ा है ताकि भाजपा के खिलाफ पडने वाली वोटो को बांटा जा सके।उन्होंने कहा कि पहले जेजेपी पार्टी का प्रयोग कर भाजपा सत्ता में आई और अब इनेलो सहित तमाम अन्य पार्टियों के सहयोग से वह जनता को भरमाना चाहती है, लेकिन जनता बहुत जागरुक है और वोट की चोट से इनको जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी इन्हीं के इशारों पर चल रही है और वह केवल वोट कटवा पार्टी है जबकि धरातल पर उनके पास कुछ नहीं है।
हर वर्ग की हुई अनदेखी: डा केवी सिंह
डॉ केवी सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में किसान, मजदूर,कर्मचारी,व्यापारी, दुकानदार सहित हर वर्ग की अनदेखी हुई है और सभी वर्गों में भाजपा और उसकी सहयोगी रही जेजेपी पार्टी के प्रति व्यापक रोष है जिसका नतीजा इन चुनावों में देखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि जेजेपी,भाजपा के नेता सत्ता में रहते हुए कभी जनता के बीच नहीं आए और आज चुनावों को देखते हुए उन्हें जनता की याद आ गई है,लेकिन जनता बहुत जागरुक है और वो ऐसे मौकाप्रस्त लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी।
मौजूदा राज में हाहाकार :डॉ सिंह
डॉ सिंह ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध चरम सीमा पर है, नशे के चंगुल में युवा ग्रस्त है लेकिन मौजूदा सरकार सब कुछ जानते हुए भी इस ओर ध्यान देना नहीं चाह रही। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा कभी रोजगार, खेलों में नंबर वन होता था आज वह सरकार की कुनीतियों के चलते बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन हो चुका है, अपराधी अपराध करके चलते बनते हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी रहती है।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment