अमित सिहाग के ऐतिहासिक रोड शो में राजा वडिंग द्वारा सिहाग के कैबिनेट मंत्री बनने की कही बात ने बदली हलके की फिजा

डबवाली-गत दिवस नामांकन भरने के दौरान हलका डबवाली के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग द्वारा डबवाली में हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ निकाले रोड शो ने हल्के की फिजा बदल दी है। हर तरफ चर्चा होनी शुरू हो गई है कि अमित सिहाग विधायक ही नहीं कैबिनेट मंत्री भी बनेंगे।
रोड शो में विशेष रूप से पहुंचे पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा बार-बार अपने संबोधन में कहना कि अमित सिहाग विधायक ही नहीं कैबिनेट मंत्री बनेगा और डबवाली के अच्छे दिन आएंगे, इस बयान ने डबवाली सहित पूरे हरियाणा में चर्चा छेड़ दी है। दरअसल राजा वडिंग अमित सिहाग के रोड शो में हजारों गाड़ियां देख गदगद हो गए थे और उन्होंने अपने तजुर्बे से यह बात कही थी।
राजा वडिंग द्वारा अमित सिहाग की तारीफ में कहना कि राहुल गांधी तक अमित सिहाग की बात को ध्यान से सुनते हैं और वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा,कुमारी शैलजा के अति नजदीकी है ऐसे में यह बात साबित होती है कि अगर अमित सिहाग यहां से जीते हैं तो आगामी बनने जा रही कांग्रेस सरकार में वह कैबिनेट मंत्री जरूर बनेंगे।
वडिंग द्वारा अमित सिहाग को जनता की आवाज कहना भी बिल्कुल सत्य है क्योंकि विगत 5 वर्षों में विपक्ष में होते हुए भी अमित सिहाग ने अनेक ऐसे काम करवा दिए जो लगभग असंभव थे, इनमें पुलिस जिला डबवाली सबसे प्रमुख कार्य है, जिसका श्रेय लेने के लिए सत्ता पक्ष में रहे नेताओं ने पूरा जोर लगाया, लेकिन जनता हकीकत समझती है। इतना ही नहीं अमित सिहाग द्वारा डबवाली की वर्षों पुरानी ब्लड बैंक की मांग को पूरा करवाने से शहर के समाजसेवियों द्वारा का खुला समर्थन उनके साथ है।
राजा वडिंग ने अपने सम्बोधन में अमित सिहाग के साथ संगठन में लंबे समय तक किए काम का भी जिक्र किया,जिसमें उसने बताया की अमित सिहाग जो कहते हैं वह करते हैं और इसके साथ ही अमित सिहाग की सकारात्मक सोच की भी राजा वडिंग ने तारीफ कर इस बात पर मोहर लगा दी कि अमित सिहाग केवल हरियाणा तक कि नहीं बल्कि दिल्ली,पंजाब में भी अपनी सकारात्मक सोच के लिए चर्चित हैं। वडिंग ने विधायक के पिता डॉ केवी सिंह की भी जमकर तारीफ की थी उन्होंने डॉ सिंह को अपने पिता तुल्य बताते हुए उनके द्वारा हलका डबवाली के लिए किए गए कामों का भी जिक्र किया था जिसका सीधा लाभ अमित सिहाग को मिलता नजर आ रहा है।
गत दिवस निकलेंगे रोड शो ने हल्के की फिजा बदल कर रख दी है, विपक्षियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखने को मिल रही है, क्योंकि हजारों गाड़ियों के साथ निकलेंगे रोड शो ने साबित कर दिया कि अमित सिहाग डबवाली हल्के में लोकप्रिय है और जनता ने उनको जीतने का मन बना रखा है। इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता भी दबी जुबान में कहने लगे हैं की जीत तो अमित सिहाग की ही है

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई