गोदिका के सरपंच और पूर्व जेजेपी युवा हल्का प्रधान संदीप बिढासरा कांग्रेस में शामिल

डबवाली, 18 सितंबर

डबवाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब जेजेपी के युवा विंग के पूर्व हल्का अध्यक्ष और गोदिका के सरपंच संदीप बिढासरा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ जेजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह और डबवाली के विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग ने उनका पार्टी में स्वागत किया। संदीप बिढासरा के साथ ओम प्रकाश, संजीव, इंद्रपाल, सुरेंद्र, विनोद, भीमराज, महेंद्र, अजय, मनोज, जयवीर, देवेंद्र, विनोद पंच, और राजू पूर्व पंच सहित अन्य ने भी कांग्रेस में अपनी आस्था जताई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की नीतियों और विधायक अमित सिहाग के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ बदलाव की लहर

इस अवसर पर डॉ. केवी सिंह ने कहा, "अब समय बदलाव का है, और जनता ने भ्रष्टाचार और भय की राजनीति करने वाली पार्टियों को नकारने का मन बना लिया है।" उन्होंने कहा कि लोगों ने इनेलो और भाजपा-जेजेपी की सरकारों के कार्यकाल देखे हैं, जिसमें हर वर्ग परेशान रहा, लेकिन नेता केवल पैसा बनाने में व्यस्त रहे। अब जनता जागरूक हो गई है और उसने विकास की राजनीति का समर्थन करने का निर्णय लिया है।

विकास के कार्यों को मिली सराहना

डॉ. सिंह ने कांग्रेस शासन के दौरान हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उस समय बिजली, पानी, और रोजगार जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से मिलती थीं। हरियाणा खेल और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी था। उन्होंने कहा, "डबवाली की जनता ने विधायक अमित सिहाग द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखा है। उन्होंने विपक्ष में रहते हुए डबवाली को पुलिस जिला बनवाया, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करवाया और नहरों का आरसीसीकरण किया। जनता ने उनकी मेहनत को सराहा है, और आगामी कांग्रेस सरकार में डबवाली की भागीदारी सुनिश्चित होगी।"

कांग्रेस की मजबूती और भविष्य की योजनाएं

डॉ. केवी सिंह ने कहा कि आज हरियाणा में कांग्रेस की 70 से अधिक सीटें आ रही हैं और डबवाली इनमें प्रमुखता से शामिल है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर डबवाली के लिए और अधिक जनहितैषी फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां दूसरी पार्टियों के नेता अपनी चौधर बचाने में लगे हैं, वहीं कांग्रेस हल्के को नशा और बेरोजगारी से मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है।

अमित सिहाग और डॉ. केवी सिंह ने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है, जो हल्के के विकास और जनता के कल्याण के लिए काम करेगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई