नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया, मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन

डबवाली, 24 सितंबर
नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी डबवाली में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय NSS शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया। शिविर में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक साइकिल रैली आयोजित की गई, जिसे विद्यालय के निर्देशक श्री हरि प्रकाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल रैली ने शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो" जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के महत्व को समझाया।

शिविर के दौरान एनएसएस प्रभारी महेंद्र बंसल ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और उसके मोटो के महत्व के बारे में बताया। साथ ही, स्वयंसेवकों को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंगला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी आने वाली 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में लोगों को जागरूक करने जा रहे हैं, जो एक अत्यंत सराहनीय कदम है। खासकर उन छात्रों के लिए, जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें समझदारी से वोट का प्रयोग करना चाहिए।"

इस अवसर पर NSS स्वयंसेविकाओं ने मतदान के महत्व पर पोस्टर बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों को जलपान करवाया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गौरव शर्मा, अश्विनी सेठी, परविंदर गोदारा, दीक्षा सेठी, दिव्या, वीरपाल कौर सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई