डबवाली दी जनता ऐस वार अमित सिहाग नू मंत्री बनाउन दा चुनाव लड़ रही है: राजा वडिंग

अमित सिहाग, हुड्डा, सेल्जा तथा मेरा खास, मिल कर बनाएंगे डबवाली को बेहतर : राजा वडिंग
राबड़ी पीके सौन दी गल्ल करन आलियां नू हुन लोक पियोन गे राबड़ी: राजा वडिंग


"डबवाली दी जनता ऐस वार अमित सिहाग नू मंत्री बनाउन दा चुनाव लड़ रही है" यह बात पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने हलका डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के लिए डबवाली के गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कही।
राजा वडिंग ने डबवाली हल्के के गांव डबवाली, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरीका, देसू जोधा, मांगेआना, हैबूआना, फुल्लो, खोखर, माखा, असीर, जगमालवाली, चोरमार आदि गावों में तूफ़ानी प्रचार करते हुए विपक्षियों पर अपने अंदाज में जमकर निशाने साधे। वडिंग ने कहा कि आज तक दूसरी पार्टी वाले नेता अहंकार,दबाने, भय,भ्रष्टाचार की राजनीति करते थे, हमने उस राजनीति को बदलना है। हमारे पिता तुल्य डॉ केवी सिंह सिंह जी और भाई अमित सिहाग ने सदैव शराफत के साथ विकास की राजनीति की है और इस चुनाव में अमित सिहाग के जीतने के बाद राजनीति केवल शराफत और विकास की ही होगी।
राजा वडिंग ने कहा कि एक तरफ चौटाला परिवार के इनेलो जेजेपी से लड़ रहे उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह, और पारिवारिक विरासत को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी तथा अमित सिहाग हरियाणा और डबवाली को नशे,अपराध,बेरोजगारी से बचाने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी वाले झूठे लोग हैं, 2019 के चुनाव में कहते थे कि बीजेपी को यमुना पर भेजेंगे, फिर ये लोग जाकर उसी बीजेपी से समझौता करके सरकार में बैठ गए और खूब नोट कमाए और अब फिर जनता को धोखा देने की नीयत से एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं ताकि किसी न किसी तरीके से कांग्रेस के वोट काटे जा सके, हमें ऐसे लोगों से बचना है।
वडिंग ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा किसान आंदोलन हुआ, लेकिन खुद को किसान,कमेरे वर्ग की हितेषी बताने वाली जेजेपी ने किसानों की सुध तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों की मांग थी कि या तो भाजपा पर दबाव डालकर कृषि विरोधी काले कानून वापस करवाओ या फिर हरियाणा सरकार से बाहर आओ, लेकिन इन्होंने सत्ता सुख में किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया, उन पर लाठियां, गोलियां बरसाई, हमारे भाई शुभकरण सहित 750 किसान शहीद हुए पर इस पार्टी के मुंह से सहानुभूति का एक शब्द तक नहीं निकाला और उल्टा किसानों को ही बीमारी बता दिया।
राजा ने कहा इनेलो,जेजेपी,हलोपा,बीएसपी यह सब आपस में मिले हुए हैं और यह चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि इनका सिर्फ और सिर्फ एक मकसद केवल भाजपा को लाभ पहुंचाना। उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोगी रहे गोपाल कांडा से इन्होंने गठबंधन कर लिया है तो मौका मिलते ही यह एक मिनट में भाजपा से भी गठबंधन कर लेंगे, हमे ऐसे मौकापरस्त लोगों से बचते हुए अमित सिहाग को जीता कर मंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी गोपाल कांडा के साथ मिली हुई है और गोपाल कांडा भाजपा से मिला हुआ है, ऐसे में इन लोगों ने उन किसानों से धोखा किया है जिन्होंने उपचुनाव में इनको जितवाया था लेकिन ऐसे मतलबी लोग इस बार डबवाली ही नहीं ऐलनाबाद से भी इनेलो अपने जमानत जप्त करवाएंगे।
राजा वडिंग ने कहा कि टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ इनेलो में शामिल हुए आदित्य देवीलाल भी जेजेपी वालों की तरह खुद को देवीलाल जी की नीतियों पर चलने वाला बताते हैं, कल तक वह इनेलो को बुरा भला कहते थे, नशे का सौदागर कहते थे लेकिन आज भाजपा द्वारा टिकट न मिलने पर उन्हीं के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं और उसी पार्टी को महान पार्टी बता रहे हैं, ऐसे मे इनका न कोई दीन ईमान है और न ही कोई जनाधार है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई भूले नहीं कि यही आदित्य चौटाला बीजेपी में रहते हुए कहते थे कि कानून वापस कोनी होंगे आप राबड़ी पीके सो जाओ। उन्होंने कहा कि भाइयों अब हमारा समय है और इस आदित्य को रावड़ी पिलाकर आपने ही सुलाना है।
आम आदमी पार्टी के बारे में बोलते हुए राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में इनको लोगों ने एक तरफा बहुमत देकर सरकार बनाने का मौका दिया था, लेकिन पिछले दो सालों में इन्होंने पूरे पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया और हजारों करोड़ रुपये कर्जा लेकर भी इनसे पंजाब का भला नहीं हो सका, ऐसे में डबवाली में इसे कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा के इशारे पर वोट काटने के लिए मैदान में उतरे हैं आप इनकी लच्छेदार बातों में उलझ कर कहीं भाजपा को फायदा ना दे जाना।
वडिंग ने कहा डॉ केवी सिंह और अमित सिहाग हमारे पारिवारिक सदस्य हैं और हम इनको भलीभांति जानते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने और अमित सिहाग के मंत्री बनने के बाद ये डबवाली के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग ने मेरे साथ लंबा समय काम किया है और उनकी कार्यशैली की आवाज डबवाली,हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब और दिल्ली तक जानी जाती है। राजा ने कहा कि अमित हुड्डा, सेल्जा के साथ साथ मेरा भी खास है और मैं विश्वास दिलाता हुं कि उनके जीतने पर हरियाणा की कांग्रेस सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सिहाग को मिलेगी और डबवाली में बड़ी ताकत आएगी और हुड्डा, सेलजा,अमित और मैं मिलकर डबवाली में इंडस्ट्री, कॉलेज सहित अनेक विकास कार्य करवाएंगे।
वडिंग ने कहा कि विपक्ष में होते हुए अमित सिहाग ने इतने काम करवा दिए तो आप सोचो कि सरकार में रहकर यह डबवाली का कितना विकास करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग पढ़ा लिखा, जाना पहचाना,दिल का साफ और अच्छी सोच का मालिक है और डबवाली का भला केवल अमित सिहाग ही कर सकता है बाकि पार्टियों वाले तो बस चौधर करने आते हैं इसलिए मैं आपको कहने आया हूं कि आप अमित सिहाग को जीता कर भेजो, मंत्री हम खुद बना लेंगे। इस दौरे में हलका डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग भी विशेष रूप से मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई