आदित्य चौटाला के धुआंधार चुनाव प्रचार ने डबवाली हलके के गांवों में भारी उलटफेर किया, पलट गई बाजी
डबवाली-इनेलो-बसपा उम्मीदवार आदित्य देवीलाल के पक्ष में चल रहे धुआंधार चुनाव प्रचार ने डबवाली हलके के गांवों में भारी उलटफेर कर दिया है। जिस प्रकार से गांवों में आदित्य देवीलाल को जनसमर्थन मिल रहा है उसने पूरी बाजी पलट कर रख दी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण स्वयं आदित्य देवीलाल को अपने घरों पर बुला कर इनेलो में शामिल होने का ऐलान कर रहे हैं। गांवों में इनेलो के पक्ष में लहर चल रही है। अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए आदित्य देवीलाल ने कहा कि लोग अब हरियाणा में परिवर्तन करना चाहते हैं। वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसान हितों के लिए हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देकर पूरे देश में मिसाल कायम की। उनके संघर्ष के बूते ही आज जनता भी लगातार समर्थन देकर इनेलो पार्टी को मजबूती दे रही है। आदित्य देवीलाल ने दावा कि आगामी विधानसभा चुनावों में हरियाणा में चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनना तय है।
गंगा में नहीं रुक रहा कांग्रेस के टूटने का सिलसिला
गांव गंगा में भी कांग्रेस लगातार टूट रही है। आदित्य देवी लाल की मौजूदगी में जगदीश सिंह, बिट्टू सिंह , गुरदीप सिंह, मेंगल सिंह ,नेवा सिंह, गवा सिंह ,भूरा सिंह , रणजीत सिंह , बूटा सिंह, मंदर सिंह, काका सिंह, मलकीत सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलजीत सिंह, लीला सिंह , बलजीत सिंह आदि ने हाथ का साथ छोड़ चश्मा पहन लिया। महाग्राम गंगा में इनेलो बसपा के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं। यहां आदित्य देवीलाल को लड्डुओं से तोला गया।
मटदादू में भी मिली बड़ी सफलता
आदित्य देवीलाल को गांव मटदादू में भी उस समय सफलता मिली जब अनेक परिवारों ने इनेलो में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इन लोगों में बलकौर कड़वासरा, गुरमीत कड़वासरा, करनैल सिंह कड़वासरा, बंसीलाल जाखड़ आदि ने परिवार सहित जेजेपी को छोड़ कर इनेलो का दामन लिया। आदित्य देवीलाल ने इन सभी को पार्टी के पटके पहनाकर स्वागत किया व मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
वार्ड नंबर 20 के नागरिक बोले लोकराज लाएंगे, स्वर्णकार संघ ने किया सम्मानित:
आदित्य देवीलाल ने शनिवार को डबवाली शहर के अलग-अलग इलाकों में जनंसपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 20 में जेजेपी को बड़ा झटका लगा। यहां, रामस्वरूप डालिया, जयपाल डालिया, पृथ्वीराम डालिया, कृष्ण डालिया, ओमप्रकाश डालिया, रोशन लाल डालिया, नाथूराम डालिया व समस्त डालिया परिवार ने इंडियन नेशनल लोकदल-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी आदित्य देवीलाल को समर्थन दिया। वहीं, डबवाली शहर में स्वर्णकार संघ ने भी आदित्य देवीलाल को सम्मानित करते हुए अपना समर्थन दिया।
गांव गंगा में भी कांग्रेस लगातार टूट रही है। आदित्य देवी लाल की मौजूदगी में जगदीश सिंह, बिट्टू सिंह , गुरदीप सिंह, मेंगल सिंह ,नेवा सिंह, गवा सिंह ,भूरा सिंह , रणजीत सिंह , बूटा सिंह, मंदर सिंह, काका सिंह, मलकीत सिंह, हरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलजीत सिंह, लीला सिंह , बलजीत सिंह आदि ने हाथ का साथ छोड़ चश्मा पहन लिया। महाग्राम गंगा में इनेलो बसपा के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं। यहां आदित्य देवीलाल को लड्डुओं से तोला गया।
मटदादू में भी मिली बड़ी सफलता
आदित्य देवीलाल को गांव मटदादू में भी उस समय सफलता मिली जब अनेक परिवारों ने इनेलो में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इन लोगों में बलकौर कड़वासरा, गुरमीत कड़वासरा, करनैल सिंह कड़वासरा, बंसीलाल जाखड़ आदि ने परिवार सहित जेजेपी को छोड़ कर इनेलो का दामन लिया। आदित्य देवीलाल ने इन सभी को पार्टी के पटके पहनाकर स्वागत किया व मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
वार्ड नंबर 20 के नागरिक बोले लोकराज लाएंगे, स्वर्णकार संघ ने किया सम्मानित:
आदित्य देवीलाल ने शनिवार को डबवाली शहर के अलग-अलग इलाकों में जनंसपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड 20 में जेजेपी को बड़ा झटका लगा। यहां, रामस्वरूप डालिया, जयपाल डालिया, पृथ्वीराम डालिया, कृष्ण डालिया, ओमप्रकाश डालिया, रोशन लाल डालिया, नाथूराम डालिया व समस्त डालिया परिवार ने इंडियन नेशनल लोकदल-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी आदित्य देवीलाल को समर्थन दिया। वहीं, डबवाली शहर में स्वर्णकार संघ ने भी आदित्य देवीलाल को सम्मानित करते हुए अपना समर्थन दिया।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment