कुलदीप गदराना ने किया जन संपर्क अभियान का आगाज, ग्रामीणों का मिला जोरदार समर्थन
डबवाली, 20 सितंबर।हल्का डबवाली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप गदराना ने आज अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत गांव नुहियांवाली से की। इसके बाद उन्होंने राजपुरा, रत्ताखेड़ा, रामगढ़, रामपुरा बिश्नोइयां, मट्टदादू, मलिकपुरा, किंगरा, सकताखेड़ा, लखुआना, राजपुरा माजरा, तेजाखेड़ा, ढाणी सिक्खांवाली, चौटाला, भारूखेड़ा, आसाखेड़ा और जंडवाला बिश्नोइयां गांवों में जनसभाएं कर ग्रामीणों से संवाद किया। अपने संबोधन में गदराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था, और वह इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस, इनेलो और वर्तमान भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जनता को सबसे ज्यादा परेशानी भ्रष्टाचार के कारण उठानी पड़ी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस बार बदलाव का मौका है और आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो जनता की आशाओं पर खरा उतरेगा।
गदराना ने यह भी कहा कि वह आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों को लेकर गांव-गांव जा रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि ग्रामीण जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने गदराना का स्वागत करते हुए उनके अभियान को समर्थन दिया।इस जनसंपर्क अभियान में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम जोइया एडवोकेट, गुरजंट सिंह पन्नीवाला मोरिका, गुरप्रीत सिंह, एडवोकेट हेयर, परमजीत सिंह, हरबंस सिंह, हरदीप सिंह, गुरलाल सिंह, रणजीत सिंह और चरणजीत सिंह शर्मा समेत कई पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment