खुइयां मलकाना में कांग्रेस की लहर, सरपंच सहित नौ पंच कांग्रेस में शामिल
डबवाली , 20 सितंबर – खुइयां मलकाना गांव में कांग्रेस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मौजूदा सरपंच रमनदीप कौर समेत नौ पंचायत सदस्यों ने जेजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर है और आगामी चुनावों में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
डॉ. केवी सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जेजेपी को सत्ता में लाने के लिए भाजपा ने इस्तेमाल किया और अब इनेलो को वोट काटने के लिए प्रयोग कर रही है। उन्होंने गोपाल कांडा के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा, इनेलो, हलोपा, और बीएसपी जैसी पार्टियां आपस में मिली हुई हैं ताकि भाजपा को फायदा पहुंचाया जा सके। डॉ. सिंह ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, जबकि मौजूदा सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने जनता से अपील की कि इन 'वोट कटवा पार्टियों' को वोट की चोट से जवाब दें। जनता में भाजपा और जेजेपी के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है, जिसका असर आगामी चुनावों में दिखाई देगा।
No comments:
Post a Comment