चौंकी चौटाला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में असल तस्कर को दबोचा
डबवाली 24 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चौकी चौटाला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में असल तस्कर गगनदीप उर्फ बिटू पुत्र दर्शन सिंह निवासी जोतावाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी चौकी चौटाला एएसआई आनंद कुमार ने बताया कि दिनांक 02.09.2024 को एएनसी स्टाफ ने गांव जोतावाली से एक युवक को 1 किलो 300 ग्राम डोडा चुरा पोस्त मोटरसाइकिल न. RJ-31SM-1953 मार्का HERO HF-DELUXE सहित गिरफ्तार करके बंद जेल करवाया था ।आरोपी गगनदीप उर्फ बिटू पुत्र दर्शन उक्त द्वारा ही 1 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा पोस्त आरोपी को बेचा गया था । आरोपी गगनदीप उर्फ बिटू पुत्र दर्शन निवासी जोतावाली को अदालत में पेश किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment