डॉ. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में इतिहास परिषद का गठन, निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह
डबवाली, 25 सितंबर
डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय, डबवाली में शनिवार को इतिहास विषय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व इतिहास विभाग की संयोजक डॉ. अंजलि सचदेवा ने किया। कार्यक्रम में 28 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी लेखनी के माध्यम से देशभक्ति के नायक को नमन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. रणबीर यादव ने की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. यादव ने कहा, "इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।"
इतिहास परिषद का गठन
इस अवसर पर इतिहास परिषद का भी गठन किया गया। बीए तृतीय वर्ष (ऑनर्स) की छात्रा अमनदीप को परिषद की अध्यक्ष, बीए द्वितीय वर्ष के छात्र जसकरण सिंह को उपाध्यक्ष और हरप्रीत सिंह को सचिव चुना गया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रिंकू को कोषाध्यक्ष और खुशप्रीत कौर को सह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
संयोजक डॉ. अंजलि सचदेवा ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल प्रो. दिलराज सिंह, डॉ. प्रदीप बिश्नोई और प्रो. गुरमेल सिंह की निष्पक्ष टीम ने संभाला। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मी सावन कुमार और मधु रानी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment