मोटरसाइकिल चौरी की गुत्थी सुलझाई,दो आरोपियों को काबू कर चोरीशुदा मोटरसाईकिल किया बरामद

डबवाली 17 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे, क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र प्रेम कुमार व सुरेन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी अबूबशहर के रुप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना शहर डबवाली सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 16.09.2024 को मन्धिर सिहं उर्फ लवली पुत्र नरेन्द्र सिहं निवासी दर्जिया वाली गली वार्ड न0 2 मंडी डबवाली की शिकायत पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका मोटरसाइकिल पार्किंग मीना बाजार मंडी डबवाली से चौरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । उप नि. सुभाष ने अभियो की जांच के दौरान साइबर सेल की इमदाद व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी मोहित व सुरेन्द्र को काबू करके उनके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है । आरोपी मोहित व सुरेन्द्र को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई