घुकावाली गांव में इनेलो को बड़ा झटका दर्जनों परिवार कांग्रेस में शामिल,डॉ सिंह बोले हरियाणा में बन रहे कांग्रेस राज में डबवाली की भागेदारी होगी जबरदस्त,जेजेपी,इनेलो, हलोपा, बीएसपी सब वोट कटवा पार्टी: डॉ केवी सिंह
डबवाली वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली से विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग हल्के में जबरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं और उनके अभियान को दिन प्रतिदिन बल मिलता जा रहा है। घूकावाली गांव में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब दर्जनों परिवार इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए।
इनैलो छोड़ कांग्रेस मे आए अभय सिंह बेनीवाल, निहाल सिंह, देवीलाल, शीशपाल बेनीवाल, भूरा सिंह, बिंदर सिंह, जीवन सिंह आदि सहित दर्जनों परिवारों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है और दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है जिसमे डबवाली की जनता ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का पूरा मन बना लिया है।
डॉ सिंह ने कहा कि दबाकर राजनीति करने वाले, भय,भ्रष्टाचार फैलाने और मौका देख पाला बदलने वाले लोगों को जनता पहचान चुकी है और समझ चुकी है कि यह लोग केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं, इनको हलके के विकास से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को चुनावी मौसम में डबवाली की याद आई है उनको जनता ने चलता करने का मन बना लिया है।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि इनेलो, जेजेपी,बीएसपी, आम आदमी पार्टी सहित तमाम पार्टियां भाजपा की बी टीम है और इनका मकसद केवल बीजेपी को लाभ पहुंचाना है बाकी धरातल पर इनका कोई आधार नहीं है।उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा ने कहा बीजेपी,इनेलो,हलोपा,बीएसपी हरियाणा में मिलकर सरकार बना रहे हैं, इस बयान से पता चलता है कि यह सब क्षेत्रीय पार्टियां आपस में मिली हुई है और वोट काट कर भाजपा को सीधा लाभ देना चाहती हैं।
साजिश के तहत तोड़ा गया बीजेपी, जेजेपी गठबन्धन, अब इनैलो भी बनी बीजेपी की बी टीम का हिस्सा: डॉ केवी सिंह
डॉ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन एक साजिश के तहत तोड़ा है ताकि भाजपा के खिलाफ पडने वाली वोटो को बांटा जा सके।उन्होंने कहा कि पहले जेजेपी पार्टी का प्रयोग कर भाजपा सत्ता में आई और अब इनेलो सहित तमाम अन्य पार्टियों के सहयोग से वह जनता को भरमाना चाहती है, लेकिन जनता बहुत जागरुक है और वोट की चोट से इनको जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी इन्हीं के इशारों पर चल रही है और वह केवल वोट कटवा पार्टी है जबकि धरातल पर उनके पास कुछ नहीं है।
जनता के प्यार के बदले, सेवा करेगे,विकास की गंगा बहाएंगे: डॉ सिंह
डॉ केवी सिंह ने कहा कि पूरे हल्के में जनता द्वारा उन्हे पूरा प्यार और आशीर्वाद दिया जा रहा है और इस प्यार का बदला वो आपकी सेवा से चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे हल्के में कांग्रेस की एक तरफा लहर चल रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी हलका डबवाली ही नहीं, पूरे हरियाणा में दो-तिहाई बहुमत लेकर सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस सरकार बनते ही जनहित में अनेकों काम किए जाएंगे ताकि हल्के की नूहार बदली जा सके।
शराफ़त संग विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे
डॉ सिंह ने कहा कि उन्होंने सदा शराफत और विकास की राजनीति की है और इस राजनीति को जनता को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे ताकि हल्के को विकास की और अग्रसर किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग स्व:देवीलाल जी की फोटो और नाम लगाकर राजनीति करते हैं अगर कहीं वो दिल से देवीलाल जी की नीतियों पर चले होते तो डबवाली हलके सहित पूरे हरियाणा की दशा कुछ और होती, लेकिन इन्होंने केवल अपने स्वार्थ के लिए स्व: देवीलाल जी के नाम तथा फोटो को प्रयोग किया।
No comments:
Post a Comment