इनेलो के साथ लगातार जुड़ रहे हैं लोग, गांवों में चुनावी माहौल आदित्य देवीलाल के पक्ष में हुआ,गांव चौटाला के चौ. देवीलाल पार्क में हवन यज्ञ कर जननायक चौ. देवीलाल को नमन किया

डबवाली-इनेलो-बसपा उम्मीदवार आदित्य देवीलाल के जबरदस्त अभियान से डबवाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह इनेलो के पक्ष में होता जा रहा है। गांव-गांव में लोग इनेलो परिवार के साथ जुड़कर आदित्य देवीलाल को अपना समर्थन दे रहे हैं। आदित्य देवीलाल के भाई अभिषेक व अनिरुद्ध भी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रचार को गति दे रहे हैं। ग्रामीणों में दूसरे राजनीतिक दलों को छोड़कर इनेलो में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। बुधवार सुबह आदित्य देवीलाल ने ताऊ देवी लाल की मूर्ति चौधरी देवीलाल पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत गांव अलीकां में ज्वाइनिंग करवाई जिसके पश्चात वे उचाना के लिए निकल गए। गांव चौटाला के चौ. देवीलाल पार्क में अनिरुद्ध देवीलाल ने अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हवन यज्ञ करवाने उपरांत जननायक चौ. देवीलाल को नमन किया।
अलीकां में अनेक परिवार इनेलो में शामिल हुए:
इस कड़ी में गांव अलीका में इनेलो को उस समय मजबूती मिली जब दर्जन भर परिवारों ने आदित्य देवीलाल की मौजूदगी में कांगे्रस छोड़कर लोकदल को ज्वाइन किया। इनेलो में आस्था जताने वालों में राम सिंह, तरसेम सिंह, कला सिंह, गग्गी सिंह, पवन सिंह, गग्गा सिंह, गोरा सिंह, हरबंस सिंह, रामदित्ता, ज्ञानी दलजीत सिंह, भगवंत सिंह ,गुरदास सिंह, सुक्खी सिंह, महकप्रीत सिंह, गुरमंगत सिंह व सुरजीत सिंह ने परिवार सहित इंडियन नेशनल लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। अलीका गांव के लोगों ने आदित्य का गांव में आईटीआई खोलने के लिए धन्यवाद भी किया व आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम के उपरांत आदित्य ने डेरा में शीश नवाया एवं बाद में यहां से उचाना जाकर चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस समारोह में भाग लिया। डबवाली से आदित्य देवीलाल के साथ हजारों की संख्या में लोग उचाना पहुंचे।

नीलेयांवाली में टूटी कांग्रेस, हुई ये ज्वाइनिंग:

गांव नीलेयांवाली में अनिरुद्ध देवीलाल के नेतृत्व में बलविंदर सिंह ,बलदेव सिंह, नमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलतेज सिंह, अजैब सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजू सिंह, सतपाल सिंह, लखविंद्र सिंह, राजा सिंह, अमनप्रीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने इनेलो ज्वाइन की।

गांव लखुआना से कांग्रेस को साफ़ कर रही लोकदल:

अनिरुद्ध देवीलाल के नेतृत्व में चरना सिंह रंधावा, जस्सा सिंह रंधावा, डूंगर सिंह , टोनी राय सिख, राधे राम, रणजीत रायसिख ,दलीप राय सिख, महेंद्र राय सिख, दीपक आज़ाद, प्रमोद धारणिया, महेंद्र धारणिया, जोगिंदर सिंह, सजन सिंह ,सतनाम सिंह ,जगिंद्र सिंह ,बिंदर सिंह, गुरसाब मान , जसवंत आलरिया ,बालमुकंद आलरिया, बबलू करोड़ीवाल, राजू करोड़ीवाल, मदन ने कांग्रेस छोड़ कर और राकेश डांगी जेजेपी छोड़ कर इनेलो मे शामिल हुए।

गांव लंबी में भी लोगों ने इनेलो को किया समर्थन:

गांव लंबी में कांग्रेस व बीजेपी छोड़कर लोग इनेलो में शामिल हुए। आदित्य देवीलाल के भाई अनिरुद्ध देवीलाल के नेतृत्व में काला सिंह, सुरजीत सिंह, काकू सिंह, राधेश्याम,जसपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, काका सिंह, सोहन लाल, कुलदीप सिंह, उपदेश,लखविंदर, सही राम,लाल सिंह, मलकीत सिंह, बबलू राम, श्योपत राम ने इनेलो में आस्था जताई

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई