डेरा जगमालवाली के संत बीरेंद्र ढिल्लों को राधा स्वामी ब्यास के संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने पगड़ी पहनाकर सौंपी नई जिम्मेदारी





संगत के बीच पहुंचकर दिए दर्शन, हजारों भक्त हुए निहाल
डबवाली , 18 सितंबर – राधा स्वामी ब्यास के संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों बुधवार को डेरा जगमालवाली पहुंचे और उन्होंने संत बीरेंद्र ढिल्लों को पगड़ी पहनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी। पूज्य महाराज वकिल साहब के निधन के बाद संत गुरिंदर सिंह ने बीरेंद्र सिंह से कहा कि अब समय आ गया है कि वे नामदान और सत्संग की ड्यूटी संभालें, जिसे वकिल साहब ने उन्हें सौंपा था। संत गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने डेरा जगमालवाली में पहुंचकर महाराज बीरेंद्र सिंह से करीब दो घंटे चर्चा की और उन्हें निर्देश दिया कि वे प्रेम और सद्भावना के साथ सत्संग और नामदान का कार्य आरंभ करें। उन्होंने कहा, "सबसे प्यार करो, किसी से द्वेष मत रखो, सभी अपने हैं। जो भटके हुए हैं, उन्हें भी समझाकर सही राह पर लाओ।" 
डेरा जगमालवाली में बड़ी संख्या में भक्त संत गुरिंदर सिंह और नए उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल का स्वागत करने पहुंचे। हेलिकॉप्टर से पहुंचे संतों ने हजारों की संख्या में संगत के बीच दर्शन दिए, जिससे भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान जत्थेदार बलजीत सिंह दादुवाल, डेरा के ट्रस्टी और प्रबंधक समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। संत गुरिंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि पूज्य वकिल साहब के दिखाए रास्ते पर चलना, सेवा, भजन और बंदगी को जीवन का हिस्सा बनाना ही सबसे बड़ा धर्म है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई