दिग्विजय सिंह चौटाला और चंन्द्रशेखर आजाद के विशाल रोड शो कार्यक्रमों ने फाड़े फिल्टर

डबवाली, 28 सितम्बर

जजपा+आसपा (कांशीराम) गठबंधन के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंन्द्रशेखर आजाद के मेगा रोड शो और भव्य जनसभाओं ने फिल्टर फाड़ दिए, जिससे तमाम विपक्षी पार्टियों की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है। डबवाली विधानसभा के गांव देसु जोधा, डबवाली गांव, अलीकां, मौजगढ़, लंबी, गोरीवाला समेत दर्जनों गांव में मेगा रोड शो के दौरान उन्होंने जनता जनार्दन से बातचीत कर जेजेपी का कार्यों से लोगों को अवगत कराया और विपक्ष की चालसाज नीतियों की पोल खोली। इस मौके पर हजारों लोगों के उमड़े जनसैलाब ने दिग्विजय चौटाला को अपार जनसमर्थन दिया।

हल्का डबवाली के गांव देसुजोधा में सांसद चन्द्रशेखर आजाद और दिग्विजय सिंह चौटाला का गांव में एकतरफा समर्थन के साथ ऐतिहासिक स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में लोगों के जनसैलाब ने दिग्विजय चौटाला के समर्थन में हुंकार भरी। इस मौके पर चंन्द्रशेखर आजाद ने दिग्विजय सिंह चौटाला को नेक सोच का नेता कहते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला के द्वारा 40 गांवों में निशुल्क ई-लाइब्रेरी खोलने,खेल स्टेडियम बनवाने,नशे के खिलाफ लडने की दिग्विजय सिंह चौटाला की मूहिम की जमकर सराहना की। वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह चौटाला को भारी जनसमर्थन देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। चंन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि अब न्याय की लड़ाई के लिए गोली चलाने की जरूरत नहीं बल्कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के दिये अधिकार वोट की चोट से आप सभी कसर निकाल सकते हैं।

वहीं इस मौके पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने विपक्ष पर तंज कसते कहा कि गरीब का बेटा संसद में पहुंचा यह देखकर धन्नासेठों के पेट में दर्द हो रहा है, किसान कमेरे का मिलाप अब हरियाणा में इतिहास रचेगा। डबवाली के कांग्रसी उम्मीदवार अमित सिहाग को खरी खरी सुनाते उन्होंने बोला कि अमित सिहाग सबसे नाकाम विधायक साबित हुआ है, सिहाग ने एक बार भी विधानसभा में कोई सवाल कोई मुद्दा डबवाली के भले के लिए नहीं उठाया। उन्होंने इनेलो उम्मीदवार पर पलटवार करते कहा कि भाजपा के साथ माल खाया आदित्य चौटाला ने, भाजपा को कोसने वाले आदित्य को जब चैयरमेनी मिली तो उनके सुर बदल गये। मुझे हराने के लिए इनेलो,भाजपा, कांग्रेस एक हो गये हैं। उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा की कोठी पर आज भी भाजपा झंडा लगा हुआ है, दूसरी तरफ अभय चौटाला, कांडा और भाजपा की सांठगांठ अब उजागर हो चुकी है, पर मैंने कोई भी बात भाजपा के पक्ष में नहीं बोली।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में जो मदद हो सकी वह मदद मैंने की मैं आपसे वादा करता हूं आप मुझे मौका दो मैं चण्डीगढ़ में डबवाली के हकों की लड़ाई मजबूती और निडरता से लडूंगा। दिग्विजय ने कहा कि यह मेरा चुनाव नहीं है यह चंन्द्रशेखर आजाद और आम जनता का चुनाव है, ग़रीब व शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले चन्द्रशेखर आजाद का चुनाव है, फैसला आपने करना है कि चालसाजों की बातों में आना है या डबवाली की तकदीर और तस्वीर बदलने में मेरा साथ दें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई