अभिमन्यु पूनिया बोले, अमित सिहाग को लोग मंत्री के रुप में देख रहे हैं दलबदलु, मौकापरस्त, चुनावी मौसम में आए नेताओं को जनता सिखाएगी सबक : अभिमन्यु पूनिया

डबवाली-हलका डबवाली में कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार शिखर पर है,एक तरफ हल्के की पंजाबी बेल्ट में जहां पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा उनकी धर्मपत्नी अमृता वडिंग सिहाग के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं वहीं बागड़ी बेल्ट में पूरा प्रभाव रखने वाले संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया ने भी कमान संभाल ली है। गत दिवस उन्होंने हल्के की गांव जोतावाली, सक्ताखेड़ा, मसीतां गांव में जाकर अमित सिहाग के लिए वोट मांगे और विपक्षियों पर जमकर निशाने साधे।
अभिमन्यु ने कहा डॉ केवी सिंह और अमित सिहाग शराफत की राजनीति करते हैं और विकास करने में विश्वास रखते है, वहीं दूसरी तरफ डराने वाले,दबाने वाले, भ्रष्टाचार फैलाने वाले लोगों का टोला है जो अपने निजी हितों के लिए इकट्ठा होकर चुनाव लड़ रहा है, उनका मकसद कोई विकास नहीं बल्कि वोट काटकर भाजपा को लाभ देना है।
पूनिया ने कहा कि इनेलो के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ने वाले आदित्य चौटाला भाजपा में रहकर इनेलो को पानी पी पी कर कोसते थे और इन्हे नशे के सौदागर बताते थे, लेकिन आज भाजपा से टिकट नहीं मिली तो उन्हीं के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ते हुए उस पार्टी को महान पार्टी बता रहे हैं, इससे पहले यह नेता भाजपा में रहते हुए किसानों को राबड़ी पी कर सोने की बात कहते थे और आज खुद को किसान मसीहा बता रहे हैं, ये लोग झूठे हैं। उन्होेंने कहा कि जनता बहुत जागरुक है, इनका हिसाब किताब इस चुनाव में जरूर करेगी और इनको बताएगी की जनता की अनदेखी करने का नतीजा क्या होता है।
अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला को सत्ता में रहते हुए कभी डबवाली की याद नहीं आई और चुनाव को देखते हुए एकाएक उन्हें डबवाली की याद आ गई है।उन्होंने कहा कि उनके राज में सरेआम नशा बिकता रहा तब यह बोले नहीं और आज चुनाव में नशा खत्म करने की बात कर रहे हैं, लाइब्रेरियां खोलने की बात कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि इन्हें कोई जन सरोकार नहीं है ये सिर्फ अपना स्वार्थ साधते हैं और यह लोग आगामी 5 अक्टूबर के बाद आपको कभी हल्के में दिखाई ही नहीं देंगे।
आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी पड़ोसी राज्य पंजाब में सत्ता में है और वहां पर उनके कुशासन के कारण हाहाकार मची हुई है। उन्होंने कहा कि आप नजदीकी क्षेत्र बठिंडा,मुक्तसर में अपनी जान पहचान वालों से पूछ सकते हो कि किस कदर इन्होंने पंजाब का बुरा हाल कर रखा है, ऐसे में आप इनसे क्या उम्मीद रखते हो। उन्होंने कहा कि यह पार्टी केवल वोट काटने के लिए ही चुनाव में उतरी है और इस पार्टी को वोट देने से आपको परहेज करना चाहिए।
पूनिया ने कहा कि आज हरियाणा में जो माहौल है उसके हिसाब से कम से कम 70 सीटें कांग्रेस पार्टी को आ रही है और डबवाली में अमित सिहाग के हक़ में एक तरफा लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि अमित सिहाग भारी मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं और कांग्रेस सरकार बनते ही डबवाली हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई