एसडीएम अर्पित संगल ने सुपरवाइजर की ली बैठक, चुनाव तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश,पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण व मतदाता जागरूकता का संदेश

डबवाली, 20 सितंबर। एसडीएम अर्पित संगल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर की बैठक ली और उन्हें चुनाव तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में सुपरवाइजर की अहम भूमिका होती है, इसलिए जो भी कार्य दिया जाए उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करें। इसके साथ ही अपनी ड्यूटी को लेकर सभी हिदायतों बारे पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा सभी सुपरवाइजर वोटर पर्ची वितरण, बूथों पर व्यवस्था व पोलिंग पार्टियों का सहयोग आदि कार्यों को करना सुनिश्चित करेंगे।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण व मतदान का संदेश :
एसडीएम अर्पित संगल ने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया। इससे उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर को हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई