इंस्पेक्टर विरेन्द्र की टीम ने 10.05 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) डिजायर कार सहित दो को दबोचा

डबवाली 07 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव हस्सू से 10.05 ग्राम हेरोइन चिट्टा व डिजायर कार न. PB-15X-0247 सहित दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जग्गा सिंह पुत्र लक्षमण सिह निवासी बाघा थाना रामा मंडी जिला बठिंडा व हरप्रीत सिंह उर्फ हैपन पुत्र जसकरण सिंह निवासी गली न.1 गुरुनानक नगर गोनियाना रोड बठिंडा पंजाब के रूप में हुई और बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि SI महेंद्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध के संबंध मे गांव हस्सु से नोरगं रोड डबवाली माईनर पुल पर मौजूद थे। कि गांव नौरंग की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी जिसको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी को एकदम से रोककर वापस मोङने की कोशिश करने तो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से गाङी मे बैठे नौजवान लड़कों को गाङी मे बैठे दोनो युवकों को काबू करके तलाशी ली तो हरप्रीत सिंह उर्फ हैपन के पहने काले रंग की लोयर के दाहिने साइड की जेब मे एक काले रंग का मोमी लिफाफा में हेरोईन चिट्टा बरामद हुई । पकड़े गये युवक जग्गा सिह व हरप्रीत सिंह उर्फ हैपन को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई