अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ अभियान में सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने अवैध पिस्तौल 12 बोर व एक कारतूस सहित एक आरोपी धरा
डबवाली 23 अक्टूबर । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने अवैध पिस्तौल 12 बोर व एक कारतूस सहित आरोपी खुशप्रीत उर्फ खुशी पुत्र सतवीर सिंह निवासी ओढां को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पङताल अपराध गांव औंढा बस अड्डा मौजूद थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान लड़का अवैध हथियार सहित गांव औंढा से घुकांवाली की तरफ पैदल-2 जा रहा है । टीम ने तुरंत रेड कर नौजवान लड़के को अवैध पिस्तोल 12 बोर व जिंदा कारतूस सहित काबू किया। टीम ने बरामद असलहा बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह असला बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका। अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना औंढा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी खुशप्रीत को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस अवैध असलहा के नेटवर्क के संबंध मे जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment