एएनसी स्टाफ ने 16.70 ग्राम हेरोईन,मोटरसाईकिल सहित दो को काबू कर लिया रिमांड पर

डबवाली 19 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने चौटाला रोड डबवाली से दो युवकों को 16 ग्राम 70 मी.ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान रिछपाल सिंह उर्फ गोलू पुत्र दर्शन सिंह व अमोलक सिंह उर्फ बबू पुत्र बिसम्बर सिंह निवासी किलियांवाली के रूप में हुई है । आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है ।
इस मामले के बारे में एएनसी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ASI दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये डबवाली से चौटाला रोड पर नशीले पदार्थों हेतु व्हीकलो की चेकिंग वा गश्त करते हुए जा रहे थे जब वे HDFC बैंक घोटाला रोड के नजदीक पहुंचे तो दो लड़के मोटरसाइकिल के पास खङे थे जो पुलिस की गाड़ी नजदीक आते ही पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चलने लगे तो ASI ने नशीले पदार्थ का शक होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से वही पर मोटरसाइकिल न. PB-53 B-0376 मार्का CT-100 पर सवार दोनों व्यक्तियों को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपियों रिछपाल सिंह व अमोलक सिंह उर्फ बबू को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई