'स्वस्थ दृष्टि - सुदृढ़ दृष्टिकोण' पर विचार-गोष्ठी के साथ साथ लायंस अक्स ने शेरगढ़ में किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 168 की हुई जांच तथा 38 को मिलेंगे निशुल्क चश्में

डबवाली-लायंस क्लब अक्स द्वारा आपका स्वस्थ्य, हमारी प्रतिबद्धता थीम पर आधारित दूसरे सेवा सप्ताह के अंतर्गत गांव शेरगढ़ के राजकीय मिडल स्कूल में 'स्वस्थ दृष्टि - सुदृढ़ दृष्टिकोण' विषय पर विचार-गोष्ठी के मुख्य वक्ता एवं लायंस संगठन के प्रांतीय प्रशासक सतीश जग्गा ने बच्चों को स्वस्थ नजर के साथ स्वस्थ नजरिया अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन‌ के साथ स्वस्थ मन ही सही मायने में सम्पूर्ण स्वास्थ्य की निशानी है। आज बिगड़ता मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी और चिंताजनक चुनौती बनकर समाज के सामने आ खड़ा हुआ है जिस पर बहुत ज्यादा काम करने की आवश्यकता है।इलाके के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डा. एमएल बाघला ने बच्चों को आंखों की देखभाल बारे जागरूक करते हुए कहां की आंखें ईश्वर का बेहतरीन तोहफा है जिसे संभालकर रखने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने बच्चों से मोबाइल व टीवी कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि लगातार मोबाइल चलाने से आंखें कम झपकती हैं जिससे आंखों में सूखापन आ जाता है। ऐसे में आंखों में अनेक प्रकार की समस्याएं शुरु हो जाती है। उन्होंने कहा कि आंखों में कोई भी दिक्कत आने पर तुरंत डॉक्टर को चेकअप करवाएं ताकि समय रहते उसका इलाज किया जा सके। डा. ऋषभ मित्तल ने बच्चों को नियमित रूप से ब्रश करने व दांतो की साफ सफाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार बीमारियों से बचा जा सकता है, उन्होंने कहा कि मजबूत दांत जहां स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है वहीं हमारी हंसी को भी खूबसूरत बनाते हैं।
इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में इलाके के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एमएल बाघला, दंत रोग विशेषज्ञ डा. ऋृषभ मित्तल व डा. प्रणव सचदेवा ने 168 बच्चों की जांच की व उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई। 38 ऐेसे बच्चों का चयन किया गया जिन्हें चश्में की जरूरत थी एवं क्लब द्वारा उनकी नजर के नंबर अनुसार उन्हें निशुल्क चश्में भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
स्कूल के मुख्याध्यापक गुरमीत सिंह ने बच्चों को अहम जानकारी देने व उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सकों व लायंस क्लब अक्स के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। मंच संचालन क्लब सदस्य अमन बांसल ने बखूबी ढंग से किया और अंत में क्लब की ओर से प्रधान ऋषि मित्तल द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। लायंस क्लब अक्स द्वारा बच्चों में रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अरविंद्र सिंह मोंगा टोनू, सचिव कमलकांत, कमल अरोड़ा, कोनिक बांसल, देवांश गर्ग, कुणाल गर्ग, नवदीप गर्ग, धीरज गर्ग, प्रिंस सेठी व रणजीत सिंह सावंतखेड़ा, अजैब सिंह भाटी, गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह एवं स्कूल स्टाफ में नीरू बाला, सुखपाल कौर, बलजीत कौर व चरणजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई