डबवाली के 3 सहायक सब इंस्पेक्टर बने सब इंस्पेक्टर, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

डबवाली, 15 अक्टूबर:
डबवाली पुलिस के तीन अधिकारियों को सहायक सब इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग (आईपीएस) ने महिला सब इंस्पेक्टर सुशीला, स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर सुबे सिंह और एएनसी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

पदोन्नति प्राप्त करने पर तीनों अधिकारियों ने अपनी खुशी व्यक्त की और मिठाई बांटकर इस अवसर को खास बनाया। एसपी दीप्ति गर्ग ने सभी पदोन्नत अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा, "इनकी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का यह परिणाम है। मुझे विश्वास है कि यह सभी अधिकारी भविष्य में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।"

इस मौके पर सुरक्षा प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, हेड क्लर्क प्रगट सिंह, और मुख्य सिपाही रमेश कुमार भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हिसार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के आदेश पर इन तीन अधिकारियों को सहायक सब इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया था। इस मौके पर तीनों अधिकारियों ने अपनी पदोन्नति को लेकर खुशी जताई और अपने कर्तव्यों को और अधिक जिम्मेदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई