4 किलो 40 ग्राम डोडा चूरा पोस्त व असल तस्कर सहित दो का दबोचा

डबवाली 29 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व किशोरी लाल उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने गांव सकता खेड़ा से 4 किलो 40 ग्राम डोडा चुरा पोस्त व असल तस्कर सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान अनिल पुत्र ओमप्रकाश निवासी सकता खेडा तह0 डबवाली व सोनु पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव अलीकां के रूप में हुई है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि स. उप नि. प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव चौटाला से होते हुए गांव सकता खेड़ा भारतमाला रोड के साथ साथ सर्विस रोड पर फ्लाईओवर के साथ बने बस अड्डा सकता खेड़ा पहुंचे तो बस अड्डा क्यू शेल्टर के निचे एक नौजवान लड़का भुरी रंग की टी शर्ट व काले रंग की लोअर पहने हुए अपने दाहिने हाथ में एक सफेद रगं का थैला प्लास्टिक लिये हुये खड़ा दिखाई दिया जिसको स.उप.नि. ने शक के आधार पर गाडी सरकारी रोक कर साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से डोडा चुरा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की गई । आरोपी अनिल उक्त को आरोपी सोनू पुत्र सुरजीत सिंह वासी गांव अलीका द्वारा ही डोडा चुरा पोस्त बेचना पाया गया है । जो आरोपी अनिल व सोनु को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई